नयी दिल्ली: वर्तमान में जारी आय घोषणा योजना-2016 को देखते हुए राजस्व विभाग ने ऐसे करदाताओं के लिए रिटर्न दाखिल करने की तारीख 17 अक्तूबर तक बढ़ा दी है जिन्हें अंकेक्षित खाताबहियां जमा करना होता है।
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने एक बयान में कहा कि आयकर कानून के तहत ऐसे करदाताओं के लिए रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तारीख 30 सितंबर है। इस श्रेणी में सालाना एक करोड़ रुपये का कारोबार करने वाले या 25 लाख रपये की पेशेवर आय करने वाले करदाता आते हैं।
बोर्ड ने कहा कि आय घोषणा योजना-2016 की अंतिम तिथि भी 30 सितंबर ही है। इसलिए बोर्ड ने निर्णय किया है कि ऐसे रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि को 17 अक्तूबर 2016 तक के लिए बढ़ा दिया जाए ताकि इस काम असुविधा नहीं हो।
COMMENTS