करवा चौथ का त्योहार हर विवाहित महिला के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है. करवा चौथ का चांद दिखने में भले ही अभी कुछ दिन बाकी हों लेकिन आपकी तैयारी तो जोरों पर ही होगी. इस दिन आप भी बेस्ट दिखना चाहेंगी लेकिन इसके लिए बहुत ज्यादा खर्च करना जरूरी नहीं है. कई लेडीज तो इस वजह से अपना मूड भी ऑफ कर लेती हैं क्योंकि करवाचौथ पर तैयार होने के लिए वे मन-मुताबिक खर्च नहीं पाती हैं.
वैसे अगर आप दोनों में बनती है तो आप बिना श्रृंगार के भी पति को उतनी ही प्रिय होंगी और जो उनके लिए सजना है तो बता दें कि सीमित बजट में भी आप आसमान में निकलने वाले चांद से ज्यादा खूबसूरत नजर आ सकती हैं. इसके लिए आपको बस थोड़ी प्लानिंग और समझदारी दिखानी होगी.
आइए जानते हैं इस करवाचौथ कैसे आप कम बजट में ही सबसे खूबसूरत और अलग दिख सकती हैं :
सेल में खरीदें ट्रेडिशनल कपड़े
फेस्टिव सीजन में कई वेबसाइट्स पर त्योहार के हिसाब से डिजाइनर ड्रेस मटीरियल, रेडिमेड ट्रेडिशनल कपड़े जैसे साड़ियां, लहंगे, सूट वगैरह की बेहतरीन नई वैराइटी उपलब्ध हैं. त्योहरी सीजन में ये कपड़े आपको डिस्काउंट में मिल जाएंगे. सिर्फ हजार रुपये में भी आप बेहतरीन ड्रेस खरीद सकती हैं. वहीं अपनी किसी अच्छी साड़ी के साथ नया ब्लाउज ले सकती हैं. ये आपको 400 रुपये से मिलने शुरू हो जाएंगे.
कम रेंज में लाइट और सोबर मैचिंग ज्वेलरी
बहुत ज्यादा ज्वैलरी वाला लुक ट्रेंड में नहीं है. अब तो दुलहन को भी बहुत गहने नहीं पहनाए जाते. तो यह आपके लिए भी अच्छा है. पुरानी हैवी साड़ी, जिसका कलर आप पर सबसे ज्यादा फबता हो, के साथ अच्छे हल्के गहने लें. लाइट ब्रेसलेट और कानों में लटकने वाले बुंदों में ही आपका लुक निखर कर आएगा. वैसे भी गोल्ड की ज्वैलरी में उतनी वैराइटी नहीं मिलती जितनी आर्टीफिशियल ज्वैलरी में मिलती है. इस समय सेल के दौरान 200 से 1000 रुपये की रेंज में आपको बेहतरीन ज्वैलरी मिल जाएगी.
पार्लर के डिस्काउंट ऑफर्स का उठाएं लाभ
करवाचौथ का उत्सव हो और सजने-संवरने की तैयारी न हो तो कुछ अधूरा सा रह जाता है. करवाचौथ आते ही ब्यूटी पार्लर की डिमांड बढ़ जाती है. ऐसे में अगर कम बजट में ही तैयार होना हो पहले से ही बुकिंग करा लें. कोशिश करें कि पार्लर से डिस्काउंट पैकेज के बारे में बात कर लें. या फिर वहां हेयर स्टाइल बनवा लें और खुद ही हल्का मेकअप करें.
आकर्षक पूजा की थाली और सामान की खरीदारी
इस दिन पत्नियां तैयार होकर पति की आरती उतारती हैं. ऐसे में पूजा की थाली भी कुछ हटकर होना जरूरी है. अब ऑनलाइन भी आप पूजा की आकर्षक थाली और सामानों का कॉम्बो पैक कम पैसे में खरीद सकती हैं. ऐसा करने से आपको पूजा का सारा सामान एक साथ मिल जाएगा और आपको छोटी-छोटी चीजों के लिए अलग-अलग दुकानों पर भटकना भी नहीं पड़ेगा.
2 दिन पहले ही लगवा लें मेंहदी
ज्यादातर महिलाए करवाचौथ के एक दिन पहले ही मेंहदी लगवाती हैं जिससे उन्हें 4 गुना दाम देना पड़ता है. कोशिश करें कि मेहंदी 2-3 दिन पहले ही लगवा लें ऐसा करने से आप बहुत पैसे बचा सकती हैं. वैसे मेंहदी लगाने वाले बहुत समय नहीं देते तो पूरा हाथ भरवाने वाले डिजाइन से बेहतर यही है कि आप अरेबिक स्टाइल लगवाएं. यह ट्रेंड में भी है और इसकी कीमत भी कम अाएगी.
COMMENTS