नई दिल्ली। 500 और हजार के नोट बंद किए जाने के बाद करीब एक हफ्ता होने जा रहा है। बैंक और एटीएम के बाहर लोगों की लंबी लंबी लाइनें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। सरकार भी राहत देने के लिए कई कदम उठा रही है। जानिए लाइव अपडेट-
- रेलवे ने भी टिकटों की खरीद और गाड़ियों में खान-पान सेवा के लिए 1000 और 500 रुपए के प्रतिबंधित नोटों को स्वीकार करने की सुविधा 24 नवंबर आधी रात तक बढ़ाने की आज घोषणा की। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आठ नवंबर को पाबंदी की घोषणा के बाद सार्वजनिक उपयोग की सेवाओं के लिए इन प्रतिबंधित नोटों के लेन-देन की पहले 11 नवंबर आधी रात तक दी गयी थी। उसे बाद में बढ़ाकर 14 नवंबर कर दिया गया था।
- केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का ऐलान, 24 नवंबर तक पेट्रोल पंप पर चलेंगे 500 और 1000 के पुराने नोट। एयरपोर्ट पर पार्किंग भी 24 नवंबर तक फ्री कर दी गई है।
Besides Petrol Pumps,LPG distributors across the country will also accept Rs 500/1000 notes until 24 November— Dharmendra Pradhan (@dpradhanbjp) November 14, 2016
- पंजाब के तरनतारन में पुलिस ने ₹2000 के नकली नोट छापते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है। एक व्यक्ति भागने में कामयाब हो गया। पुलिस ने इन लोगों के पास से ₹2000 के पांच नकली नोट और एक प्रिंटर बरामद किया है। ये लोग आरबीआई की तरफ से जारी किए गए 2 हजार रुपए के असली नोट को स्कैन करके नकली 2000 का नोट बना रहे थे। इसके लिए प्रिंटर का भी इस्तेमाल किया जा रहा था।
- सूत्रों के मुताबिक कैश डिलीवरी के लिए सरकार देशभर में हवाई सेवा देने को भी तैयार। अगर आरबीआई को इस तरह की मदद चाहिए तो वह मांग सकती है। इस काम के लिए एयरोफोर्स और पैरामिलिटरी चॉपर्स का इस्तेमाल किया जा सकता है।
- प. बंगाल के हावड़ा में पिछले 24 घंटे के दौरान एटीएम के बाहर हिंसा के मामले सामने आए हैं। बेलुर बाजार में एसबीआई एटीएम में पैसा खत्म होने के बाद लोगों ने इस पर हमला बोल दिया। एसबीआई के लिलुहा ब्रांच में लाइन में लगे लोग आपस में ही भिड़ गए। यहां गुस्साए लोग पुलिसवालों से भी उलझ पड़े।
- मध्य प्रदेश, सिहौर- किसानों का कहना है कि खाद-बीज के लिए पैसे नहीं हैं। किसान क्रेडिट कार्ड में ना तो पैसे जमा हो पा रहे हैं ना 10000 से ज़्यादा निकल पा रहे हैं। ज़्यादातर किसानों के पास पैन कार्ड नहीं है इसलिए 49000 रुपये से ज़्यादा जमा नहीं कर सकते हैं।
- मुंबई के दादर इलाके में ज्यादातर एटीएम बंद होने से लोगों में काफी नाराजगी है। एक शख्स का कहना है कि मैं 10 एटीएम घूम चुका हूं, लेकिन कहीं भी एटीएम में पैसे नहीं हैं। ज्यादातर एटीएम बंद हैं। छुट्टे पैसे नहीं होने की वजह से काफी दिक्कतें हो रही हैं। 1500 का सामान ले रहे हैं तो कह रहे हैं कि पूरे 2000 का सामान लो। पहले दिन कैश डिपॉजिट किया था अब निकाल नहीं पा रहे हैं। 2 हजार का नोट बेकार है, कोई छुट्टे पैसे नहीं दे रहा है।
- बाजार में कैश फ्लो कम होने की वजह से ट्रांसपोर्टरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसकी वजह से ट्रक रोड से नदारद हैं। नोएडा के ट्रांसपोर्टरों का कहना है कि कैश फ्लो नहीं है, नए नोट नहीं हैं जिससे उन्हें कारोबारी पुराने नोट देते हैं जो अब लोग नहीं ले रहे। इसलिए ट्रक रोड से नदारद हैं। अगर पुलिस भी चालान काट देती है तो चालान का भुगतान पुराने नोटों से नहीं हो रहा है। पुलिस कहती है कोर्ट में जमा करो। ओवरलोडिंग और दूसरे कारणों से चालान कटा जाता है। कल से हालात होने की संभावना है क्योंकि करेंट अकाउंट में अब लिमिट 50 हजार हो गई है।
- बड़े नोट बंद करने और नए नोट लेकर आने के फैसले के बाद से सरकार के नए- नए ऐलान जारी। वित्त सचिव शक्तिकांत दास ने कहा कि सरकार का ध्यान उन सभी माध्यमों को सक्रिय करने पर है जिनसे आम आदमी को कैश दिया जा सके। शक्तिकांत दास ने कहा कि आरबीआई के पास भरपूर पैसा है और लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। कुछ दिनों में एटीएम से 2000 के नोट निकाले जा सकेंगे। माइक्रो एटीएम की भी सुविधा दी जाएगी।
- दिल्ली के कनाट प्लेस में इंडियन बैंक का इकलौता एटीएम ऐसा है जो काम कर रहा है। यहां लोगों की लंबी कतारें लगी हैं।
- ठाणे में एक शख्स छोटेलाल सेंट्रल बैंक से पैसे निकालने के लिए घंटों लाइन में खड़ा था। पैसे निकालकर छोटेलाल जैसे ही बाहर आया उसके सीने में दर्द शुरू हो गया। मौके पर मौजूद लोगो ने छोटेलाल को अस्पताल भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने हार्ट अटैक से मौत की पुष्टि की।
- मुंबई के लोग काफी परेशान हैं। एटीएम और बैंक काम नही कर रहे हैं और लोग एटीएम के चक्कर काटते नजर आ रहे हैं। सबसे ज्यादा परेशान छात्र हैं। रोजाना के खर्चे के लिए उनके पास पैसे नहीं हैं।
- नागपुर के तकरीबन 95 फीसदी एटीएम बंद होने की वजह से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पिछले तीन दिनों से इसी तरह लोग इस एटीएम से उस एटीएम के चक्कर काट रहे हैं।
अब 24 ऩवंबर तक जरूरी सेवाओं में 500 और 1000 के नोट होंगे मान्य। रेलवे स्टेशनों, पेट्रोल पंपों, अस्पतालों में चलेंगे पुराने नोट।
सरकार से मिली थोड़ी और राहत
- देश की जनता सड़क पर है। रात हो, सुबह हो या फिर दोपहर हर तरफ लोग बस लाइनों में ही खड़े दिख रहे हैं। महिलाएं, बूढ़े, जवान रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने के लिए के लिए पैसे चाहते हैं। बैंक हो या एटीएम दोनों के बाहर लोग सुबह से ही लाइनों में लग जाते हैं। इस उम्मीद में कि 100-100 के नोट की शक्ल में राहत मिलेगी, लेकिन कैश कि किल्लत ज्यादातर लोगों के लिए आफत बनी हुई है। लोगों की बढ़ रही परेशानी को देखते हुए सरकार ने कैश निकासी की सीमा बढ़ा दी है। साथ ही बैंकों में पुराने नोट जमा करने की सीमा भी बढ़ा दी गई है।
- अब एटीएम से एक दिन में 2000 की बजाय 2500 रुपये निकाले जा सकेंगे जबकि बैंक में एक दिन में 4000 की बजाय 4500 रुपये जमा कराए जा सकेंगे। इसके अलावा एक हफ्ते में 20 हजार रुपये निकालने की सीमा बढ़ाकर 24 हजार रुपये कर दी गई है। साथ ही एक दिन में सिर्फ 10 हजार रुपये निकालने की सीमा खत्म कर दी गई है।
- सरकार ने फौरी राहत दी है, लेकिन जिस बड़े पैमाने पर लोग पैसे निकालने के लिए बैंकों और एटीएम के बाहर जमा हो रहे हैं। उसने मुसीबत को कई गुना बढ़ा दिया है। कई-कई घंटों तक सैकड़ों की तादाद में लोग 500 और हजार के नोटों को जमा कराने और पैसे निकालने के लिए लाइनों में लग रहे हैं। इस दौरान कई जगह अफरातफरी और झगड़े भी देखे जा रहा हैं। सबसे ज्यादा परेशानी बुजुर्गों और शारीरिक रूप अक्षम लोगों को हो रही है। इसके लिए भी सरकार ने बैकों को व्यवस्था करने की सलाह दी है। वित्त मंत्रालय ने बैंकों को निर्देश दिया है कि वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगों के लिए अलग लाइन लगवाई जाए। नकदी बदलने और खातों से पैसा निकालने-जमा करने की कतार भी अलग लगवाई जाए।
- साफ है कि सरकार की तरफ से लगातार यही कोशिश है कि 500 और हजार के नोट बंद करने के बाद से लोगों को हो रही परेशानियों में थोड़ी कमी लाई जा सके। लेकिन आज गुरूनानक जयंती होने की वजह से कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। जिन राज्यों में बैंक बंद है उनमें दिल्ली, मुंबई, उत्तर प्रदेश, पंजाब, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, झारखंड और पूर्वोत्तर के सभी बैंक शामिल हैं जबकि बिहार, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु समेत कई राज्यों में बैंक आम दिनों की तरह काम करेंगे। यानी जो लोग बैंकों से पैसे निकालने की उम्मीद में थे। उन्हें अब सिर्फ एटीएम का ही भरोसा है। यही वजह है कि लोग रात में भी एटीएम के बाहर खड़े दिखे।
- बैंक बंद होने से दिनभर लोगों को बड़ी परेशानी हो सकती है। पहले ही एटीएम बड़े पैमाने पर पैसे निकालने वाली भीड़ से जूझ रहे हैं। कई एटीएम खराब पड़े है तो कई में कैश न होने की शिकायतें सामने आ रही हैं। ऐसे में इस आफत से निपटने के लिए सरकार की तरफ से दी जाने वाली फौरी राहत कितना काम करेगी ये बड़ा सवाल है।
Waiting in the queue since 11 in the night. Its just a matter of some days...we have to support PM Modi :Specially abled person (At 4:30am) pic.twitter.com/WiFFF7osiP— ANI (@ANI_news) November 14, 2016
Delhi: People waiting in queues outside ATM in Connaught Place (early morning visuals) #DeMonetisation pic.twitter.com/YIEOsiUQIQ— ANI (@ANI_news) November 14, 2016
COMMENTS