नई दिल्ली। कालेधन के खिलाफ आज सरकार ने बहुत बड़ा ऐलान किया है। देश के नाम संदेश में प्रधानमंत्री मोदी ने आज ऐलान किया कि 8 नवंबर की रात 12 बजे से 500 और 1000 के नोट बंद कर दिए गए हैं।जिन लोगों के पास ये नोट हैं उन्हें इसे बदलने के लिए 50 दिन का मौका दिया गया है, यानी 30 दिसंबर तक ये नोट बैंकों या पोस्ट ऑफिस में बदले जा सकते हैं। इसके साथ ही पीएम मोदी ने कई बड़े ऐलान किए।
क्या हुआ ऐलान
- 8 नवंबर की रात 12 बजे से 500 और 1000 के नोट बंद
- 9-10 नवंबर को देशभर के ATM बंद
- 9 नवंबर को देश के सभी बैंक बंद
- 11 नवंबर तक अस्पताल, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट और बस स्टैंड पर नोट चलेंगे
500-1000 के नोट का क्या करें
- 30 दिसंबर तक बैंक और पोस्ट ऑफिस में बदले जा सकते हैं नोट
- एक दिन में सिर्फ 10 हज़ार तक के नोट बदले जा सकते हैं
- 31 मार्च 2017 तक रिज़र्व बैंक में बदले जा सकते हैं नोट
ATM से पैसा निकालने का नया नियम
- कुछ दिन तक 1 दिन में सिर्फ 2000 रुपए निकाल सकते हैं
- बाद में एक दिन में 4000 रुपए तक निकाल सकते हैं
- बैंक से भी सिर्फ दस हजार नोट बदलने की होगी इजाजत
अब आगे क्या होगा
- सरकार 500 और 2000 हजार के नए नोट लाएगी
- रिजर्व बैंक ने कहा- 10 नवंबर से बाजार में 500 और 2 हजार के नए नोट आएंगे
फैसले का असर
- बाज़ार से नकदी कम हो जाएगी
- रोज़मर्रा की खरीददारी में मुश्किल होगी
इंटरनेट बैंकिंग, चेक और ड्राफ्ट पर कोई असर नहीं
- 11 नवंबर की रात 12 बजे तक पेट्रोल पंप और सीएनजी स्टेशनों पर 500 और 1000 रुपये के नोट चलेंगे।
- 11 नवंबर की रात तक दवाई की दुकान पर डॉक्टर की पर्ची पर 500 या 1000 की नोट चलेंगे।
- रेलवे बुकिंग काउंटर पर 11 नंवबर तक 500 और 1000 का नोट चलेगा।
देश में नोटों का चलन
- बाजार की कुल नकदी में 1000-500 के नोट की हिस्सेदारी 84 फीसदी है।
- 1000 के नोट की हिस्सेदारी 39 फीसदी है।
- 500 के नोट की हिस्सेदारी 45 फीसदी है।
COMMENTS