हम आपकों चेन्नई से इसी तरह की एक दिल को दहला देने वाली घटना को बताने जा रहा हूं. यहां पर सातवीं क्लास में पढ़ने वाली 12 वर्षी बच्ची के साथ एक नहीं 18 लोगों ने बलात्कार किया. वो भी बलात्कार एक दो दिन नहीं बल्कि सात महीने तक किया गया. दुष्कर्मियों ने बच्ची के साथ इस तरह से दुराचार करते थे कि किसी को भनक तक नहीं लग सकी. जब यह हैवानियत बच्ची से पार होने लगा तो उसने घरवालों को यह घटना बताई.
बच्ची ने बताया कि 22 लोग पिछले 7 महीने से मासूम बच्ची के साथ रेप कर रहे थे. हैरानी की बात यह है कि रेप करने वाले हैवानों में अपार्टमेंट में तैनात सिक्योरिटी गार्ड, लिफ्ट ऑपरेटर, प्लंबर और यहां तक कि रोज पानी सप्लाई करने वाले तक शामिल हैं.
अपार्टमेंट में 7 महीने से मासूम के साथ रेप होता रहा और किसी को भनक तक नहीं लगी. जानकारी के मुताबिक, आरोपी नाबालिग बच्ची को नशीला पदार्थ खिलाकर अचेत कर देते, फिर उसके साथ हैवानियत का खेल खेलते.
आखिरकार जब बच्ची ने मां और बहन को आपबीती बताई तो मामले का खुलासा हुआ. बच्ची की मां ने महिला पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है. जिसके बाद अपार्टमेंट में काम करने वाले 18 लोगों को हिरासत में लिया गया है.
जानकारी के मुताबिक, बच्ची ने बताया कि आरोपी उसे नशीला पदार्थ खिलाकर अचेत कर देते और उसके बाद उसके साथ रेप करते. बच्ची ने बताया कि आरोपी उसे कभी नशीला इंजेक्शन लगा देते तो कभी नशीला कोल्ड ड्रिंक पिला देते.
यहां तक मासूम को कुछ नशीला पावडर सुंघाकर भी अचेत कर देते. आरोपी न सिर्फ बच्ची के साथ रेप करते बल्कि इस दौरान उन्होंने मासूम के कई अश्लील वीडियो भी बनाए. आरोपियों ने जान से मारने की धमकी देने के अलावा मासूम को उसका अश्लील वीडियो इंटरनेट पर अपलोड करने का डर भी दिखाया.
COMMENTS