भाजपा, सपा या बसपा - आखिर किसका प्रोजेक्ट है पूर्वांचल एक्सप्रेसवे? श्रेय लेने की मची होड़
मायावती ने बाक़ी पार्टी नेताओं को एक तरह से चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक गठबंधन नहीं हो जाता. तब तक बयानबाज़ी से बचना चाहिए. इससे पहले लोकसभा चुनावों की तैयारी से जुड़े पार्टी के एक कार्यक्रम में बीएसपी के नेशनल कोऑर्डिनेटर जयप्रकाश सिंह ने आने वाले चुनावों में मायावती को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बताया था.
उन्होंने मायावती को देश की सबसे बड़ी दलित नेता बताया था. साथ ही ये भी कहा था कि उनके साथ बाक़ी समुदाय भी मज़बूती के साथ खड़ा है. इसके अलावा जयप्रकाश ने राहुल गांधी की उम्मीदवारी पर भी सवाल खड़े किए थे. बीएसपी से निकाले गए नेता ने कहा था कि राहुल गांधी की मां विदेशी मूल की हैं और उनकी शख़्सियत पर मां का प्रभाव ज़्यादा है इसलिए वो प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नहीं हो सकते.
क्या स्विस बैंकों में भारतीय पूंजीपतियों के धन में वृद्धि का श्रेय लेंगे पीएम मोदी?: मायावती
जय प्रकाश सिंह ने कहा था कि अगर राहुल गांधी राजीव गांधी के नक्शे कदम पर चलते तो एक बार को राजनीति में जरूर सफल हो जाते लेकिन वो अपनी मां सोनिया गांधी के पीछे चले गए. वो विदेशी हैं. मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि राहुल गांधी कभी भारतीय राजनीति में सफल नहीं हो सकते.
Agar Rahul Gandhi Rajiv Gandhi pe chala jata to ek baar ko rajneeti mein safal ho jata,lekin wo apni maa pe chala gaya, wo videshi hai.Main daave ke saath keh sakta hun Rahul Gandhi kabhi bhartiye rajneeti mein kabhi safal nahi ho sakta:Jai P Singh, expelled BSP leader (16.07.18) pic.twitter.com/68yjE8QQKD— ANI (@ANI) July 17, 2018
क्या 2019 के आम चुनाव में मायावती हो सकती हैं 'तुरुप का इक्का'...?
इस जोन स्त्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में जय प्रकाश सिंह ने कहा था कि गाय एक अच्छा पशु हो सकती है, कम खा कर ज्यादा दूध देने वाली हो सकती है लेकिन गाय किसी कि माता नहीं हो सकती. माता वो ही हो सकती है जिसने हमें जन्म दिया है. गाय तुम्हारी माता होगी, हमारी माता तो वो है जिसने हमें जन्म दिया.
Agar Rahul Gandhi Rajiv Gandhi pe chala jata to ek baar ko rajneeti mein safal ho jata,lekin wo apni maa pe chala gaya, wo videshi hai.Main daave ke saath keh sakta hun Rahul Gandhi kabhi bhartiye rajneeti mein kabhi safal nahi ho sakta:Jai P Singh, expelled BSP leader (16.07.18) pic.twitter.com/68yjE8QQKD— ANI (@ANI) July 17, 2018
COMMENTS