उत्तर प्रदेश में दक्षिण-पश्चिमी मानसून का जोर बरकरार है. पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के अनेक हिस्सों में बारिश हुई. इस दौरान राज्य में हुए वर्षाजनित हादसों में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गयी. प्रदेश के राहत आयुक्त के कार्यालय से जारी बयान के मुताबिक बस्ती में रविवार को हुए वर्षाजनित हादसों में तीन लोगों तथा कन्नौज में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. इसके अलावा मुजफ्फरनगर में कल एक व्यक्ति की मृत्यु हो गयी थी. बारिश के कारण प्रदेश में कम से कम 111 मकान क्षतिग्रस्त हो गये। इनमें भदोही में स्थित 74 तथा फर्रूखाबाद में 25 मकान शामिल हैं.
इस बीच, आंचलिक मौसम केन्द्र की रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के अनेक हिस्से मानसूनी बारिश से तर-बतर रहे. इस अवधि में नानपारा में सबसे ज्यादा 10 सेंटीमीटर वर्षा हुई. इसके अलावा भटपुरवाघाट, नरैनी और बदायूं में नौ-नौ, कायमगंज में आठ, फतेहगढ़, रामनगर, सम्भल, बरेली, बुढ़ाना तथा नजीबाबाद में सात-सात सेंटीमीटर और शारदानगर, सिधौली, बनी, सिरौली गौसपुर और सहसवान में छह-छह सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गयी.
COMMENTS