टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा इन दिनों इंग्लैंड में हैं। टीम इंग्लैंड के दौरे पर है और अनुष्का भी इस दौरान अपने पति के साथ वहीं हैं। मंगलवार को टीम इंडिया लंदन में स्थित भारतीय हाई कमीशन डिनर पर गई। इस दौरान अनुष्का भी पूरी टीम के साथ वहां नजर आईं। अनुष्का ने ग्रीन कलर का सूट पहन रखा था। हालांकि अनुष्का का इस खास डिनर पर जाना कुछ फैन्स को बिल्कुल पसंद नहीं आया। इसके लिए सोशल मीडिया पर उन्हें काफी ट्रोल भी किया जा रहा है।
इस डिनर पर पूरी टीम इंडिया पहुंची। इस दौरान क्रिकेट स्टाफ से लेकर सभी क्रिकेटर यहां नजर आए। विराट के अलावा और किसी भी क्रिकेटर की पत्नी इस डिनर में शिरकत करती नहीं दिखी। इसी बात को लेकर फैन्स ने सवाल खड़े किए। इतना ही नहीं कुछ फैन्स ने तो यहां तक कह डाला कि अब अगले मैच में अनुष्का को प्लेइंग इलेवन में भी शामिल कर लेना।
Vice captain is in last row and First Lady of Indian cricket is in front row. These people giving lecture online few days back. @AnushkaSharma— Ali MG (@aliasgarmg) August 7, 2018
. @AnushkaSharma in #TeamIndia? Either mention her name separately or have some sense before tweeting.— Vikky Mohanty (@vikkymohanty) August 7, 2018
anushka sharma is also there in the squad so probably she will be included in the playing 11 too for the next match— Mayank Sharma (@MSharma56483635) August 7, 2018
why is anushka sharma there? she's not a part of team india. this isn't acceptable— Shah (@FutbolML) August 7, 2018
Omg😲😲...when Anushka Sharma started playing for indian team??🤔— Vani (@Vani66100016) August 7, 2018
Amazing. Vice captain in last row (actually not clearly in seen in the photo itself) and middle of attraction is someone else. By the way where are other players wives then.— Shaik Dawood (@iamshaikdawood) August 7, 2018
COMMENTS