प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाने की घोषणा किए जाने के बाद दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने भी मेट्रो ट्रेनों का परिचालन अगले आदेश तक बंद रखने का निर्णय लिया है। आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय के सचिव डी.एस. मिश्रा ने मंगलवार को कहा कि आज से 3 मई तक देश में संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा के साथ ही मेट्रो रेल सेवाएं भी 3 मई तक स्थगित रहेंगी।
With today’s announcement of extending complete lockdown in the country till May 3, metro rail services will continue to be suspended till May 3: DS Mishra, Secretary of Ministry of Housing & Urban Affairs pic.twitter.com/KwARlboafe— ANI (@ANI) April 14, 2020
COMMENTS