प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अपील पर देश आज रात नौ बजे, नौ मिनट तक अपने दरवाजों पर दीये, मोमबत्ती, टार्च या फिर मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाकर कोरोना के खिलाफ जंग में एकजुटता का संदेश देगा। सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस मुहिम के समर्थन में किए ट्वीट में शब्दों के बीच डिस्टेंस रखते हुए अपने ढंग से सोशल डिस्टेंसिंग का संदेश दिया है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) April 5, 2020
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसी संदेश को ट्वीट के शब्दों में डिस्टेंस रखते हुए अपने ढंग से आगे बढ़ाया। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तीन अप्रैल की सुबह राष्ट्र के नाम दिए अपने संदेश में देश से पांच अप्रैल की रात नौ बजे अपने घर की सभी बत्तियां बंद कर दरवाजे या बालकनी पर खड़े होकर दीये, मोमबत्ती, टार्च या फिर मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाने की अपील की थी।
प्रधानमंत्री ने कहा था कि इससे देश की सामूहिक शक्ति का एहसास होगा और कोरोना के खिलाफ जंग को ताकत मिलेगी। उन्होंने कहा था कि इस जंग में कोई भी अकेला नहीं है। इस संदेश को समाज के आखिरी व्यक्ति तक ले जाने के लिए आज देश भर में रात को नौ बजे, नौ मिनट तक रोशनी की जाएगी लेकिन इस दौरान भी कहीं पर लोग इक्ट़ठा न हों। सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखें। अपने घर के दरवाजे या बालकनी में खड़े होकर ही रोशनी करें।
COMMENTS