प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर कोरोना के खिलाफ जंग में एकजुटता दिखाने के लिए देशभर में लोग रविवार रात नौ बजे नौ मिनट तक बिजली बंद कर घर-घर दीप जलाएंगे। पीएम मोदी ने शुक्रवार को अपील की थी कि हर देशवासी पांच अप्रैल को रात नौ बजे घरों की बालकनी में खड़े रहकर मोमबत्ती, दीया, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाएं। इस दौरान लोग अपने घरों की बिजली बंद रखेंगे। प्रधानमंत्री ने देशवासियों के लिए अपने वीडियो संदेश में इस दौरान लोगों से सामाजिक दूरी बनाए रखने की अपील भी की थी।
याद रखिये!— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) April 5, 2020
आज रात!
नौ बजे🪔
🪔नौ मिनट!
दिल्ली, 65 वर्षीय दर्शना- 16,17 सालों से दीए बेच रहे हैं। जितने दिनों से लॉकडाउन हुआ तब से आज आए हैं। मोदी जी ने सूचना दी थी तो सोचा कि थोड़ा हम भी दीए बेच लें। अभी तक छह लोग खरीद चुके हैं। पहाड़गंज से यहां तक पैदल आ रही हूं। मैं मोदी जी को धन्यवाद देना चाहूंगी। pic.twitter.com/isL6spjh9M— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 5, 2020
— Narendra Modi (@narendramodi) April 5, 2020
COMMENTS