दिल्ली-एनसीआर को छोड़कर देशभर के कई जिलों में आज से लॉकडाउन में थोड़ी छूट दी गई है। हालांकि, यह छूट सशर्त है। ढील उन्हीं स्थानों पर मिल रही है जहां कोरोना के मामले नहीं आए हैं। वहीं, नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने आज से हाईवे पर टोल वसूली शुरू कर दी है।
दिल्ली में छूट को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि छूट पर फैसला अगले हफ्ते किया जाएगा। 20 अप्रैल से जो छूट मिल रही है उनमें बागवानी, मत्स्यपालन और पशुपालन से जुड़े काम शामिल हैं। वहीं, बिजली मरम्मत के कार्यों से जुड़े लोगों के अलावा प्लंबर और कारपेंटर को भी छूट मिलेगी। कई राज्यों में सरकारी कार्यालय भी खुलेंगे। गाजियाबाद, नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद में संक्रमण के मामले बढ़ने के कारण कोई छूट नहीं मिलेगी। वहीं, सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र में कुछ उद्योगों को शुरू किया जाएगा।
Haryana: National Highways Authority of India (NHAI) resumes toll collection on national highways from today. Visuals from Gurugram Toll Plaza. pic.twitter.com/2f40RcWtsT— ANI (@ANI) April 20, 2020
योगी ने डीएम पर छोड़ा जिम्मा
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लॉकडाउन के दौरान जिलों में कुछ गतिविधियों को शुरू करने का जिम्मा डीएम पर छोड़ दिया है। साथ ही आगाह किया है कि कोरोना संक्रमण वाले 19 संवेदनशील जिलों में, जहां 10 या उससे ज्यादा संक्रमित हैं, पूरी सजगता व सतर्कता के साथ फैसला किया जाए। इन गतिविधियों में उद्योग, निर्माण कार्य, एक्सप्रेस वे व हाईवे निर्माण जैसे काम भी शामिल हैं।
COMMENTS