नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) की घरेलू बाजार में अप्रैल महीने में एक भी कार नहीं बिकी। कंपनी ने शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा कि अप्रैल 2020 में उसकी घरेलू बिक्री शून्य रही है। गौरतलब है कि इसकी मुख्य वजह गत 25 मार्च से कोविड-19 की महामारी के कारण देशव्यापी लॉकडाउन होना है।
दरअसल इस देशव्यापी बंद के लिए जारी सरकारी दिशानिर्देशों के मुताबिक कंपनी के संयंत्रों में उत्पादन पूरी तरह बंद है। हालांकि, बंदरगाहों के खुलने के बाद कंपनी ने मूंदड़ा बंदरगाह से 632 कारों का निर्यात किया है। कंपनी ने बताया कि इस निर्यात के लिए सभी सुरक्षा दिशानिर्देशों का पालन किया गया।
Maruti Suzuki India Limited (MSIL) recorded zero sales in the domestic market in the month of April, due to #CoronavirusLockdown pic.twitter.com/GKjiIXmiOX— ANI (@ANI) May 1, 2020
दरअसल इस देशव्यापी बंद के लिए जारी सरकारी दिशानिर्देशों के मुताबिक कंपनी के संयंत्रों में उत्पादन पूरी तरह बंद है। हालांकि, बंदरगाहों के खुलने के बाद कंपनी ने मूंदड़ा बंदरगाह से 632 कारों का निर्यात किया है। कंपनी ने बताया कि इस निर्यात के लिए सभी सुरक्षा दिशानिर्देशों का पालन किया गया।
COMMENTS