नई दिल्ली/हैदराबाद : दलित शोधार्थी की आत्महत्या के मुद्दे पर रुख और आक्रामक करते हुए राहुल गांधी शनिवार को हैदराबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के आंदोलनरत छात्रों के साथ एक दिवसीय भूख हड़ताल पर बैठ गए। इसके बाद बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने आज राहुल गांधी पर निशाना साधा है। गौर हो कि शुक्रवार रात को कांग्रेस उपाध्यक्ष ने आंदोलनरत छात्रों के साथ लगभग दो घंटे बिताए और फिर उन्होंने करीब 2000 छात्रों के साथ दलित शोधार्थी रोहित के जन्मदिन के अवसर पर मोमबत्तियां जलाईं। बता दें कि आज रोहित का जन्मदिन है और आज वह 27 वर्ष के हो गए होते।
बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के हैदराबाद में भूख हड़ताल पर निशाना साधते हुए आज एक ट्वीट कर कहा कि गुड आइडिया, राहुल को मालदा और जम्मू के रिफ्यूजी कैंप जाकर भी एक दिन का उपवास रखना चाहिए।
इससे पहले, शनिवार सुबह राहुल गांधी ने इन छात्रों के साथ भूख हड़ताल पर बैठे और उनके साथ मंच साझा किया। इससे पहले रोहित मामले में न्याय की मांग कर रहे अनशनकारी छात्रों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए राहुल ने छात्रों से मुलाकात की। इसके अलावा राहुल छात्रों के कैंडलमार्च में भी शामिल हुए। इस मौके पर उन्होंने विश्वविद्यालय में स्थापित रोहित की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि भी दी। राहुल गांधी ने छात्रों के साथ चर्चा कर रात गुजारी। पुलिस ने विश्वविद्यालय में राहुल गांधी के काफिले को रोकने की कोशिश कर रहे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया।
COMMENTS