रामपुर (यूपी). एसपी के एमएलसी बुक्कल नवाब के अयोध्या में राम
मंदिर को लेकर दिए गए बयान पर यूपी के कैबिनेट मिनिस्टर आजम खान ने कहा कि
ये पॉलिटिकल सटायर है। आजम ने कहा, "एक राजनीतिक व्यक्ति के व्यंग्य के कई
पहलू होते हैं। बुक्कल नवाब कभी कानून से हटकर कोई बात नहीं कहते हैं। आगे पढ़िए, सपा के कद्दावर मंत्री ने और क्या कहा...
- आजम खान ने कहा कि बुक्कल नवाब जानते हैं कि विश्व हिंदू परिषद या कोई भी ऑर्गनाइजेशन इस मुद्दे को गरम कर रही है।
- उनके सामने न तो राम है, न रामचरित्र और न ही रामराज्य, बल्कि 2017 का चुनाव है।
- ये लोग मुल्क का माहौल खराब करना है। दंगा-फसाद कराना चाहते हैं। आपसी रिश्तों को बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं।
- ये बातें बुक्कल नवाब को मालूम है। इसीलिए उन्होंने जो कुछ भी कहा, वो पॉलिटिकल सटायर था।
ब्रांड एंबेसडर के मुद्दे पर आजम ने क्या कहा?
- आमिर खान को इन्क्रेडिबल इंडिया कैंपेन के ब्रांड एंबेसडर से हटाए जाने के सवाल पर आजम खान ने कहा कि कलाकारों का यही पेशा है। उन्हें काम करने दें।
- फिल्मों में काम करने वाले लोग कभी बादशाह बनते हैं तो कभी लुटेरे। वे कभी डॉन बनते हैं तो कभी भिखारी भी बनना पड़ता है।
- आजम खान ने आगे कहा कि जो राजनेता एक्टर्स के चक्कर में पड़ रहे हैं, उन्होंने भी गलत किया है।
- उनके सामने न तो राम है, न रामचरित्र और न ही रामराज्य, बल्कि 2017 का चुनाव है।
- ये लोग मुल्क का माहौल खराब करना है। दंगा-फसाद कराना चाहते हैं। आपसी रिश्तों को बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं।
- ये बातें बुक्कल नवाब को मालूम है। इसीलिए उन्होंने जो कुछ भी कहा, वो पॉलिटिकल सटायर था।
ब्रांड एंबेसडर के मुद्दे पर आजम ने क्या कहा?
- आमिर खान को इन्क्रेडिबल इंडिया कैंपेन के ब्रांड एंबेसडर से हटाए जाने के सवाल पर आजम खान ने कहा कि कलाकारों का यही पेशा है। उन्हें काम करने दें।
- फिल्मों में काम करने वाले लोग कभी बादशाह बनते हैं तो कभी लुटेरे। वे कभी डॉन बनते हैं तो कभी भिखारी भी बनना पड़ता है।
- आजम खान ने आगे कहा कि जो राजनेता एक्टर्स के चक्कर में पड़ रहे हैं, उन्होंने भी गलत किया है।
आजम ने पीएम मोदी पर साधा निशाना
- आजम ने यूपी में मिशन-2017 के लिए पीएम मोदी के 17 मंत्रियों के आने के सवाल पर निशाना साधा।
- उन्होंने कहा, "शौकत अली रोड (रामपुर में स्थित एक मार्ग) पर एक बहुत अच्छा जिम खुला है। पहले यहां आएं। यहां थोड़ी-सी बॉडी बिल्डिंग करें। कसरत करें और समझ में आए तो एक दांव मुझसे भी सीखकर तब अखाड़े में उतरें।"
- उन्होंने कहा, "शौकत अली रोड (रामपुर में स्थित एक मार्ग) पर एक बहुत अच्छा जिम खुला है। पहले यहां आएं। यहां थोड़ी-सी बॉडी बिल्डिंग करें। कसरत करें और समझ में आए तो एक दांव मुझसे भी सीखकर तब अखाड़े में उतरें।"
कौन हैं बुक्कल नवाब? इन्होंने और क्या कहा?
- बुक्कल एसपी के शिया नेता हैं। विधान परिषद के मेंबर भी हैं।
- यूपी सरकार ने इन्हें राज्य मंत्री का दर्जा दिया था, पर बाद में वापस ले लिया।
- बुक्कल ने शुक्रवार को कहा- अब बीजेपी नहीं, बल्कि दूसरी पार्टियां राम मंदिर बनवाएं।
- बीजेपी और आरएसएस समाज में सांप्रदायिकता का जहर घोलते हैं।
- मुस्लिम होने के बावजूद मैं भगवान राम का सम्मान करता हूं। और चाहता हूं कि अयोध्या में राम मंदिर बने।
- बुक्कल एसपी के शिया नेता हैं। विधान परिषद के मेंबर भी हैं।
- यूपी सरकार ने इन्हें राज्य मंत्री का दर्जा दिया था, पर बाद में वापस ले लिया।
- बुक्कल ने शुक्रवार को कहा- अब बीजेपी नहीं, बल्कि दूसरी पार्टियां राम मंदिर बनवाएं।
- बीजेपी और आरएसएस समाज में सांप्रदायिकता का जहर घोलते हैं।
- मुस्लिम होने के बावजूद मैं भगवान राम का सम्मान करता हूं। और चाहता हूं कि अयोध्या में राम मंदिर बने।
COMMENTS