नई दिल्ली: दिल्ली में पिछले 8 दिन से चल रही एमसीडी कर्मचारियों की हड़ताल खत्म हो सकती है. मुख्यमंत्री केजरीवाल ने 31 जनवरी तक का वेतन देने का एलान कर दिया है. केजरीवाल ने ये भी कहा कि एमसीडी में हुए भ्रष्टाचार की सीबीआई जांच होनी चाहिए.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एलान किया है कि दिल्ली सरकार एमसीडी को 550 करोड़ का लोन देगी. साथ ही केजरीवाल 142 करोड़ का अतिरिक्त फंड भी जारी करेगी. जिससे कि एमसीडी कर्मचारियों की 31 जनवरी तक की तनख्वाह जारी की जा सके. केजरीवाल ने फंड जारी करने का एलान करने के साथ ही हड़ताल कर रहे कर्मतचारियों से हड़ताल खत्म करने की अपील की है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एमसीडी कर्मचारियों की हड़ताल तोड़ने के लिए अपना फार्मूला पेश कर दिया है. मुद्दे का स्थाई समाधान तो केजरीवाल ने पेश नहीं किया.
केजरीवाल ने जनवरी का वेतन देने का एलान कर दिया है. ये याद दिलाते हुए कि दिल्ली सरकार पर एमसीडी का कोई बकाया नहीं बनता है. केजरीवाल ने एमसीडी चला रही बीजेपी पर सारा कसूर मढ़ते हुए भ्रष्टाचार और घोटाले का आरोप लगाया है और सीबीआई जांच की मांग की है.
एलान किया है कि दिल्ली सरकार एमसीडी को 550 करोड़ का लोन देगी. साथ ही केजरीवाल 142 करोड़ का अतिरिक्त फंड भी जारी करेगी. जिससे कि एमसीडी कर्मचारियों की 31 जनवरी तक की तनख्वाह जारी की जा सके. केजरीवाल ने फंड जारी करने का एलान करने के साथ ही हड़ताल कर रहे कर्मचारियों से हड़ताल खत्म करने की अपील की है. बैंगलूरु में नेचुरोपेथी करा रहे केजरीवाल ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि उन्होंने इस साल नॉर्थ एमसीडी को साढ़े पांच सौ करोड़ के मुकाबले 900 करोड़ रुप दिए, ईस्ट एमसीडी को साढ़े तीन सौ करोड़ के मुकाबले साढ़े चार सौ करोड़ रु दिए.
इसके बावजूद एमसीडी कर्मचारियों को वेतन न दिया जाना घोटाले की तरफ इशारा करता है. केजरीवाल ने आरोप लगाया कि दिल्ली में महंगे विज्ञापनों से मिलने वाला राजस्व औऱ पार्किंग से आने वाला पैसा बीच में ही डकार लिया जाता है. केजरीवाल के सैलरी देने का एलान करने के बाद एमसीडी कर्मचारियों की हड़ताल खत्म होने की उम्मीद जताई जा रही है.
COMMENTS