छत्तीसगढ़ में नई रेल लाइनों के विस्तार के लिए राज्य सरकार और रेल मंत्रालय ने एक संयुक्त उपक्रम कंपनी बनाने का फैसला किया है। सरकारी सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार देर शाम हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में राज्य में अतिरिक्त नई रेल लाइन के विस्तार के लिए छत्तीसगढ़ सरकार और रेल मंत्रालय के बीच संयुक्त उपक्रम कंपनी बनाने का फैसला किया। इस कंपनी के गठन के लिए रेल मंत्रालय और छत्तीसगढ़ शासन के वाणिज्य और उद्योग विभाग के बीच समझौता किया जाएगा। करार के तहत गठित की जाने वाली कंपनी में छत्तीसगढ़ सरकार का हिस्सा 51 फीसद और रेल मंत्रालय का 49 फीसद होगा। प्रस्तावित संयुक्त उपक्रम व्यवहार्य रेल परियोजनाओं को चिन्हित कर उन पर अमल करेगा। अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य में वर्तमान में 1187 किमी रेल लाइन नेटवर्क है। राज्य में रेल घनत्व राष्ट्रीय औसत के आधे से भी कम है। राज्य शासन के प्रयासों से दल्लीराजहरा-रावघाट 95 किलोमीटर, ईस्ट व ईस्ट-वेस्ट कारीडोर 311 किलोमीटर और रावघाट-जगदलपुर 140 किलोमीटर रेलवे लाइन कुल 546 किलोमीटर रेल लाइन का निर्माण कार्य चल रहा है। उन्होंने कहा कि बैठक में राज्य की नई राजधानी नया रायपुर में बसाहट को प्रोत्साहित करने के लिए कई नागरिक सुविधाओं का विकास करने का भी फैसला किया गया। नया रायपुर में गुणवत्तापूर्ण सार्वजनिक सुविधाओं के विकास और रोजगारमूलक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए निजी पूंजी निवेश को आकर्षित करने के लिए रियायती दर पर भूमि उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए एक योजना बनाई गई है। इस योजना के दायरे में मल्टी सुपर स्पेशिलियटी अस्पताल, इंटरनेशनल स्कूल, प्रदूषणरहित पर्यावरण हितैषी उद्योग, मनोरंजन पार्क, गोल्फ कोर्स, वेयरहाउस, फिल्म सिटी इत्यादि को शामिल किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि नया रायपुर विकास प्राधिकरण ने विगत वर्षों में नया रायपुर की बसाहट को प्रोत्साहित करने और सार्वजनिक सुविधाओं को बढ़ाने के लिए कई तरह के प्रयास किए हैं।
$type=ticker$meta=0$readmore=0$cat=0$snippet=0$columns=4$show=home
लखनऊ समाचार $type=blogging$au=0$sn=0$date=0$rm=0$cat=0$cm=0$show=home
सेहत $type=blogging$au=0$sn=0$date=0$rm=0$cat=0$cm=0$show=home
Social Counters$type=social_counter
/fa-clock-o/ WEEK TRENDING$type=list
- E-Paper 07.05.2020
- पीएम मोदी ने मुख्यमंत्रियों के साथ की कोरोनावायरस परऑनलाइन बात
- हिंदूराव अस्पताल में काम करने वाले एक रेजिडेंट डॉक्टर को PPE बांटना पड़ा महंगा
- कोरोनावायरस के मरीजों को बांग्लादेशी क्रिकेटरों ने डोनेट की अपनी आधी सैलरी
- भारत के 10 ऐसे शिक्षक जिनके बारे में जानकर आप भी कहेंगे ' टीचर हो तो ऐसे
- मन की बात में बोलें PM मोदी - हमें अपने पर्यावरण जंगल नदियां और पूरे इको सिस्टम के संरक्षण के बारे में भी सोचना चाहिए जो हमारे जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं

COMMENTS