बसपा मुखिया मायावती के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में भाजपा के निष्कासित नेता दयाशंकर सिंह बीते दिनों झारखंड में नजर आए। दयाशंकर सिंह फिलहाल फरार चल रहे हैं और यूपी पुलिस उन्हें खोजने किए बलिया, मऊ, गोरखपुर समेत कई जगहों पर दबिश दे रही है। दयाशंकर पर लखनऊ में मामला दर्ज है और उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी है।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, दयाशंकर सिंह झारखंड के देवघर में देखे गए। बताया जा रहा है कि वह बीते शनिवार को बाबा वैद्यनाथ के मंदिर पहुंचे थे और वहां जलाभिषेक करने के बाद निकल गए थे। दयाशंकर सिंह ने मंदिर में दर्शन किए और पूजा भी की। उनके देवघर में होने की भनक किसी को नहीं लगी। इसके बाद दयाशंकर सड़क मार्ग से देवघर से दुमका के बासुकीनाथ मंदिर भी गए। दयाशंकर के झारखंड में होने संबंधी तस्वीर सोशल मीडिया पर भी काफी शेयर की गई।
इसको लेकर बसपा प्रमुख मायावती ने बीजेपी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि भले ही बीजेपी ने उन्हें पार्टी से निकाल दिया है लेकिन उन्हें पूरी मदद दे रही है। दयाशंकर सिंह बीजेपी शासित राज्य में भी छिपे हुए हैं। मायावती ने कहा कि दयाशंकर सिंह झारखंड में हैं, जहां बीजेपी की सरकार है। साफ है कि बीजेपी उन्हें संरक्षण दे रही है।
Expelled BJP leader Dayashankar Singh was seen last at Deoghar temple of Jharkhand on July 24th. pic.twitter.com/cSm98cUFEO— ANI UP (@ANINewsUP) July 27, 2016
दयाशंकर सिंह ने बसपा मुखिया मायावती के बारे में अभद्र टिप्पणी के बारे में बसपा की तरफ से उनके खिलाफ दर्ज प्राथमिकी को चुनौती देते हुए बीते दिनों इलाहाबाद उच्च न्यायालय में एक याचिका दाखिल की। उच्च न्यायालय की लखनउ पीठ में दाखिल याचिका में सिंह ने इस मामले में उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगाये जाने का अनुरोध किया है। गौर हो कि लखनऊ की एक स्थानीय अदालत ने सिंह की गिरफ्तारी के लिए उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया है। सिंह गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने उनके आवास और विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी भी की है और हजरतगंज पुलिस ने जिले की एससी-एसटी अदालत से उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट भी हासिल कर लिया है। बसपा मुखिया के खिलाफ अभद्र टिप्पणी को लेकर भाजपा ने प्रदेश उपाध्यक्ष रहे सिंह को छह साल के लिए पार्टी से निकाल दिया है।
Expelled BJP leader Dayashankar Singh last seen at Jharkhand's Deoghar temple on July 24th. pic.twitter.com/CIUHtZoU6S— ANI UP (@ANINewsUP) July 27, 2016
उधर, दयाशंकर सिंह की पत्नी स्वाति बीमार पड़ गई हैं और उन्हें राजधानी के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सिंह की पत्नी स्वाति उनकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर हुए प्रदर्शन में उनके परिवार की महिला सदस्यों खासकर नाबालिग बेटी के खिलाफ अपशब्दों के प्रयोग को लेकर बसपा नेताओं के खिलाफ मोर्चा खोल देने के कारण चर्चा में बनी हुई हैं।
गौर हो कि दयाशंकर को मायावती के खिलाफ अभद्र टिप्पणी के आरोप में 20 जुलाई को भाजपा से निकाल दिया गया और उसी शाम बसपा की तरफ से राजधानी के हजरतगंज थाने में उनके खिलाफ अनुसूचित जाति जन-जाति अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी। सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर 22 जुलाई को बसपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने राजधानी में एक प्रदर्शन किया था जिसके दौरान उनके परिवार की महिला सदस्यों खासकर नाबालिग बेटी के खिलाफ अपशब्दों के आरोप में स्वाति ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया था।
COMMENTS