टॉपर्स घोटाले के बाद बिहार में पिछले दो वर्षों में स्कूलों और कॉलेजों को दी गई मान्यता की जांच करने के बाद बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 56 और स्कूल-कॉलेजों की मान्यता निलंबित और नौ स्कूल-कॉलेजों की मान्यता रद्द करने का फैसला लिया है.
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि बोर्ड ने स्कूल और कॉलेजों द्वारा संबद्धता के मानक शर्तों पर खरा नहीं उतरने के कारण उनकी संबद्धता निलंबित या रद्द करने का फैसला लिया है. इन स्कूल और कॉलेजों को अपना जवाब देने के लिए 15 दिनों का समय दिया गया है.
उन्होंने बताया कि जिन स्कूल और कॉलेजों की मान्यता रद्द किए जाने का निर्णय लिया गया है, उन्हें संबद्धता तो प्रदान की गई पर उन्हें पत्र निर्गत नहीं हुआ था. इनकी जांच किए जाने पर पाया गया कि वे संबद्धता के निर्धारित मापदंड को पूरा नहीं करते हैं. इसके अलावा मधेपुरा स्थित एक महाविद्यालय के संबद्धता पत्र प्राप्त होने के पूर्व ही छात्र-छात्राओं का नामांकन कर लिए जाने पर उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का निर्णय लिया गया है.
जारी है जांच
विदित हो कि इंटर टॉपर्स घोटाला के बाद पिछले दो वर्षों के दौरान बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद द्वारा संबद्धता प्रदान किए गए प्रदेश के 31 जिलों के कुल 212 स्कूल और कॉलेजों की संबद्धता की जांच 18 मानक शर्तो पर कराई जा रही है. इन 212 स्कूल और कॉलेजों में से 177 की जांच पूरी कर ली गई है, जिनमें से 144 की अब तक संबद्धता निलंबित किए जाने का निर्णय लिया गया है.
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि बोर्ड ने स्कूल और कॉलेजों द्वारा संबद्धता के मानक शर्तों पर खरा नहीं उतरने के कारण उनकी संबद्धता निलंबित या रद्द करने का फैसला लिया है. इन स्कूल और कॉलेजों को अपना जवाब देने के लिए 15 दिनों का समय दिया गया है.
उन्होंने बताया कि जिन स्कूल और कॉलेजों की मान्यता रद्द किए जाने का निर्णय लिया गया है, उन्हें संबद्धता तो प्रदान की गई पर उन्हें पत्र निर्गत नहीं हुआ था. इनकी जांच किए जाने पर पाया गया कि वे संबद्धता के निर्धारित मापदंड को पूरा नहीं करते हैं. इसके अलावा मधेपुरा स्थित एक महाविद्यालय के संबद्धता पत्र प्राप्त होने के पूर्व ही छात्र-छात्राओं का नामांकन कर लिए जाने पर उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का निर्णय लिया गया है.
जारी है जांच
विदित हो कि इंटर टॉपर्स घोटाला के बाद पिछले दो वर्षों के दौरान बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद द्वारा संबद्धता प्रदान किए गए प्रदेश के 31 जिलों के कुल 212 स्कूल और कॉलेजों की संबद्धता की जांच 18 मानक शर्तो पर कराई जा रही है. इन 212 स्कूल और कॉलेजों में से 177 की जांच पूरी कर ली गई है, जिनमें से 144 की अब तक संबद्धता निलंबित किए जाने का निर्णय लिया गया है.
COMMENTS