नई दिल्ली। भारत की सबसे बड़ी फिल्म कहे जाने वाली 'बाहुबली' के दूसरे भाग का आज पहला लुक जारी किया गया। 'बाहुबली 2-द कंक्लूजन' का पहला लुक जारी करने के दौरान फिल्म के निर्देशक एस एस राजामौली और लीड ऐक्टर प्रभास भी मौजूद रहे। फिल्म के इस पहले पोस्टर में प्रभास एक भावी योद्धा के शानदार रूप में नजर आ रहे हैं। पहले, फिल्म का पोस्टर जारी किया गया जिसके कुछ देर बाद ही इसका 'मोशन पोस्टर' भी रिलीज हुआ।
पिछले साल 'बाहुबली - द बिगनिंग' के रिलीज होने के साथ ही ये घोषणा हो गई थी कि फिल्म को दो भागों में रिलीज किया जाएगा। गौरतलब है, 250 करोड़ से ज्यादा की लागत से बनी एस एस राजामौली की इस फिल्म ने सिर्फ भारत में ही नहीं, पूरी दुनिया में तहलका मचा दिया था। इसी के चलते इसे सर्वश्रेष्ठ फिल्म के राष्ट्रीय पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था।
Here is the wallpaper of #Baahubali2FirstLook... #WKKB.— rajamouli ss (@ssrajamouli) October 22, 2016
The Motion poster will be released later tonight! pic.twitter.com/DrusuFlKEU
— rajamouli ss (@ssrajamouli) October 22, 2016
COMMENTS