नई दिल्ली: दिल्ली के पीतमपुरा इलाके में गुरुवार को सुबह 11:30 बजे वीआईपीएस कॉलेज की सातवी मंजिल से कूदकर वरीशा नाम की लड़की ने ख़ुदकुशी कर ली. वरीशा ने एलएलबी की थी और यहां एलएलएम के लिए एप्लाई किया था. वरीशा कॉलेज गई पांचवे फ़्लोर पर क्लास का पता किया और फिर सातवीं मंजिल पर जाकर नीचे कूद गई.
वरीशा के पिता जूतों की दुकान में काम करते हैं. उसके भाई ने अभी एमबीए किया है. वह एक प्राइवेट कंपनी में काम करती थी और साथ में पढ़ाई भी कर रही थी. मौके से वरीशा के दो मोबाइल फोन मिले हैं. दोनों फोन लॉक मिले. कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.
पुलिस ने वरीशा के परिवार से बात की कॉलेज में बात की पर कोई वजह नहीं पता लगी. फ़िलहाल पोस्टमार्टम करा दिया गया है और जांच जारी है. वह सीसीटीवी फुटेज में पांचवी मंजिल से सीढ़ी चढ़ती हुई दिख रही है.
COMMENTS