मेलबर्न. टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 27 रन से हराकर टी-20 सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमा लिया। ऑस्ट्रेलिया में ये भारत की पहली टी-20 सीरीज जीत है। मैच में टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट पर 184 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया 8 विकेट पर 157 रन ही बना सकी। इंडिया के लिए रवींद्र जडेजा और जसप्रीत ने 2-2 विकेट लिए, जबकि आर. अश्विन, हार्दिक पांड्या और युवराज सिंह ने एक-एक विकेट लिया। इस जीत के साथ ही उसने वनडे सीरीज में 1-4 से मिली हार का बदला भी ले लिया।
ऑस्ट्रेलियाई इनिंग का रोमांच...
- 185 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने जबरदस्त शुरुआत की।
- शॉन मार्श और एरॉन फिंच ने 9.5 ओवर्स में 94 रन की पार्टनरशिप की।
- शॉन मार्श (16) को आर. अश्विन की बॉल पर हार्दिक पांड्या ने कैच आउट किया।
- क्रिस लिन (2) को हार्दिक पांड्या की बॉल पर कप्तान महेंद्र सिंह धोन ने कैच किया।
ग्लेन मैक्सवेल एक रन पर आउट
- ग्लेन मैक्सवेल (1) को महेंद्र सिंह धोनी ने युवराज की बॉल पर स्टंप किया।
- इसके बाद शेन वाटसन (6) को रवींद्र जडेजा ने अपनी ही बॉल पर कैच आउट किया।
- एरॉन फिंच (73) रन आउट हुए। उन्होंने 48 बॉल में 8 चौके और दो छक्के लगाए।
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर बोर्ड...
बैट्समैन रन बॉल 4 6
एरॉन फिंच रन आउट 74 48 8 2
शॉन मार्श कै. पांड्या बो. अश्विन 23 23 2 0
क्रिस लिन कै. धोनी बो. पांड्या 2 4 0 0
मैक्सवेल स्टंप धोनी बो. युवराज 1 2 0 0
वाटसन कै. & बो. रवींद्र जडेजा 15 11 2 0
मैथ्यू वेड नॉट आउट 14 13 0 1
जेम्स फल्कनर स्टंप धोनी बो. रवींद्र जडेजा 10 7 0 1
जॉन हेस्टिंग बो. जसप्रीत बुमराह 4 6 0 0
टाई बो. जसप्रीत बुमराह 4 4 1 0
भारत की इनिंग का रोमांच...
- टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए तीन विकेट खोकर 184 रन बनाए।
- रोहित शर्मा ने 60 और विराट कोहली ने नॉट आउट 59 रन की इनिंग खेली।
- ऑस्ट्रेलिया के लिए टाई और मैक्सवेल ने एक-एक विकेट लिए।
धवन 42 रन बनाकर हुए आउट
- टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम ने जबरदस्त शुरुआत की।
- ओपनर रोहित शर्मा और शिखर धवन ने 11 ओवर में शानदार 97 रन की पार्टनरशिप की।
- टीम इंडिया को पहला झटका शिखर धवन के रूप में लगा। वे 42 रन बनाकर मैक्सवेल की बॉल पर आउट हुए।
- रोहित शर्मा (60) रन आउट हुए। उन्होंने 47 बॉल में 5 चौके और 2 छक्के लगाए।
- दूसरे विकेट के लिए रोहित और विराट के बीच 5 ओवर में 9.2 की एवरेज से 56 रन की पार्टनरशिप हुई।
- कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 14 रन बनाकर टाई की बॉल पर वाटसन के हाथों कैच आउट हुए।
टीम इंडिया के नाम रहा पहला मैच
- धोनी की कप्तानी वाली टीम ने मेजबान को पहले मैच में 37 रन से हराया था।
टीम इंडिया का स्कोर बोर्ड...
बैट्समैन रन बॉल 4 6
रोहित शर्मा रन आउट 60 47 5 2
शिखर धवन कै. लिन बो. मैक्सवेल 42 32 3 2
विराट कोहली नॉट आउट 59 33 7 1
एमएस धोनी कै. वाटसन बो. टाई 14 9 2 0
टी-20 मैच में भारत v ऑस्ट्रेलिया
- अभी तक दोनों देशों के बीच 10 टी-20 मैच हुए, जिसमें 6 में टीम इंडिया को जीत मिली, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 4 मैच में जीत दर्ज की।
- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसके देश में भारत ने चार टी-20 मैच खेले, जिसमें दो में जीत मिली।
टीम
भारत : रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, सुरेश रैना, एमएस धोनी, युवराज सिंह, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, आर. अश्विन, जसप्रीत बुमराह और आशीष नेहरा।
ऑस्ट्रेलिया : एरॉन फिंच, शॉन मार्श, क्रिस लिन, ग्लेन मैक्सवेल, शेन वॉटसन, मैथ्यू वेड, फॉक्नर, हेस्टिंग्स, बोलांड, नाथन ल्योन और एंड्यू टाई।
COMMENTS