पीएम नरेंद्र मोदी रविवार 31 मई को रेडियो पर 'मन की बात' के जरिए देश को संबोधित करेंगे। कल ही लॉकडाउन का चौथा चरण भी खत्म हो रहा है। ऐसे में माना जा रहा है कि पीएम मोदी 'मन की बात' के जरिए बता सकते हैं कि 1 जून से देश में लॉकडाउन होगा या नहीं और होगा तो उसका स्वरूप क्या होगा।
लॉकडाउन 5.0 में देश के सामने दोहरी चुनौती होगी। एक तरफ आर्थिक गतिविधियों में छूट के जरिए अर्थव्यवस्था में जान फूंकने की कोशिश होगी तो दूसरी तरफ तेजी से फैल रहे संक्रमण को भी काबू करना है। शनिवार को देश में रिकॉर्ड संख्या में कोरोना मरीज मिले हैं। मौतों का आंकड़ा भी अब तक का सर्वाधिक रहा है। हालांकि, 11 हजार से अधिक मरीजों के ठीक होने के साथ रिकवरी दर 47 पर्सेंट से अधिक हो गई है।
COMMENTS