कोरोना महामारी से निपटने के लिए लॉकडाउन के बीच केंद्र सरकार ने फिलहाल आठ करोड़ प्रवासी मजदूरों को बिना किसी राशनकार्ड के दो माह तक मुफ्त अनाज देने का ऐलान किया है। पर आने वाले वक्त में सरकार इन मजदूरों तक लाभ पहुंचाने के लिए इन्हें कल्याणकारी योजना में शामिल कर सकती है।
केंद्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता मंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि यह राहत अभी दो माह के लिए है, कोराना की क्या स्थिति रहती है, उस बारे में तब निर्णय किया जाएगा। केंद्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता मंत्री रामविलास पासवान ने वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए मीडिया से बात करते हुए कहा कि भारतीय खाद्य निगम ने सभी राज्यों को अनाज का आवंटन कर दिया है।
कूपन के जरिए मिलेगा राशन
केंद्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता मंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि प्रवासी मजदूरों को अनाज उपलब्ध कराने के लिए राज्यों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के साथ चर्चा की है। राज्यों ने बताया कि वह दो तरीके अपना रही हैं। पहला यह कि जिला मुख्यालय में प्रशासन लंगर चला रहा है और वहां बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर हैं। ऐसे में उन्हें वहीं खाद्यान्न दिया जा सकता है।
COMMENTS