उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज 67वां गणतंत्र दिवस पूरे उत्साह एवं गरिमा के साथ मनाया गया। मुख्य कार्यक्रम विधान भवन के सामने आयोजित हुआ, जहां राज्यपाल श्री राम नाईक ने परेड की सलामी ली। इसके पहले मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने राज्यपाल का स्वागत किया और उन्हें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी।
गणतंत्र दिवस समारोह में आकर्षक परेड, रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों तथा विभिन्न संस्थाओं द्वारा प्रस्तुत विकास कार्यों की आकर्षक झांकियों ने दर्शकों का मन मोह लिया। परेड का नेतृत्व कर्नल गगन आनन्द ने किया। परेड के मौके पर टी 72 एम.आई. टैंक-‘अजय’, टी 72 टैंक, पानी में तैरने वाला बी.एम.पी. युद्ध वाहन, ए.टी.जी.एम. मिसाइल, 7.62 एम.एम. मीडियम मशीन गन, माइन प्रोटैक्टिव व्हीकल तथा इलेक्ट्राॅनिक काउण्टर मेजर जामर भी प्रदर्शित किए गए।
परेड में 76 अमर्ड रेजीमेण्ट, 13 मेकेनाइज्ड इन्फैण्ट्री (18 राजपूत), 13 ग्रेनेडियर रेजीमेंट, 261 काउण्टर एक्सप्लोसिव डिवाइस यूनिट, 08 कुमाऊ रेजीमेंट, 16 आसाम रेजीमेंट, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (पुरुष टुकड़ी), भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (पुरुष टुकड़ी), सशस्त्र सीमा बल महिला टुकड़ी, उ0प्र0 पुलिस, पी.ए.सी. 32 बटालियन (पुरुष टुकड़ी), होमगार्ड पुरुष टुकड़ी द्वारा आकर्षक मार्च पास्ट प्रस्तुत किया गया। गणतंत्र दिवस की परेड में ए.एम.सी. सेण्टर एवं 39 जी.टी.सी., वाराणसी, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल, सशस्त्र सीमा बल, पी.ए.सी. 35 बटालियन, होमगाड्र्स, बंगाल इंजीनियरिंग गुु्रप, डोगरा रेजीमेंट तथा सैनिक स्कूल के बैण्ड भी शामिल हुए।
मार्च पास्ट में एन.सी.सी. के बालक एवं बालिकाएं, उ0प्र0 सैनिक स्कूल तथा ब्वायज ऐंग्लो बंगाली इण्टर काॅलेज के बालक, सेन्ट जोजफ इण्टर काॅलेज, सिटी माॅन्टेसरी स्कूल एवं लखनऊ पब्लिक स्कूल की बालिका टीमें भी शामिल हुईं। परेड में सैनिक स्कूल, सिटी माॅन्टेसरी स्कूल, गोमतीनगर प्रथम तथा कानपुर रोड के बैण्ड भी शामिल हुए। इसके अलावा उ0प्र0 पुलिस के घुड़सवार दल, श्वान दल, फायर सर्विस, मेरी वेदर लंदन तथा मोटर फायर इंजन एवं हाइड्रोलिक प्लेटफाॅर्म ने भी परेड में हिस्सा लिया।
इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के बच्चों द्वारा देशभक्ति, राष्ट्रीय एकता, कानून व्यवस्था तथा पर्यावरण पर आधारित आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। ब्वायज ऐंग्लो बंगाली इन्टर काॅलेज के बच्चों द्वारा मां तुझे सलाम नृत्य तथा लखनऊ पब्लिक काॅलेज, सहारा स्टेट के छात्रों द्वारा हरियाणवी नृत्य प्रस्तुत किया गया। सिटी माॅन्टेसरी स्कूल, राजेन्द्र नगर प्रथम कैम्पस के बच्चों द्वारा तिरंगे की शान तथा लखनऊ पब्लिक स्कूल, गोमतीनगर के बच्चों द्वारा वन्देमातरम ड्रिल प्रस्तुत की गयी।
रामेश्वरम इन्टरनेशनल एकेडमी, सीतापुर रोड के छात्र-छात्राओं द्वारा कुमांऊनी पहाड़ी नृत्य एवं इरम इण्टर काॅलेज, इन्दिरानगर के छात्र-छात्राओं के शान्ति का प्रतीक भारत नृत्य ने दर्शकों का मन मोह लिया। सिटी माॅन्टेसरी स्कूल, महानगर तृतीय कैम्पस के बच्चों द्वारा पाॅलीथिन हटाओ-पर्यावरण बचाओ ड्रिल एवं बाल विद्या मंदिर सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल, चारबाग की छात्र-छात्राओं द्वारा बृज की होली प्रस्तुत की गई। जबकि सिटी माॅन्टेसरी स्कूल, गोमतीनगर द्वितीय कैम्पस के बच्चों ने डायल नं0-100 की उपयोगिता और इसके लाभ के सम्बन्ध में आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया।
गणतंत्र दिवस की परेड में विभिन्न विभागों, संस्थाओं एवं विद्यालयों के साथ ही, थारू जनजाति के कल्याण पर आधारित ‘थारू-द राइजि़ंग’ विषयक आकर्षक एवं जानकारीपरक झांकियां प्रस्तुत की गईं। प्रदेश के सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा ‘पूरे हुए वादे-अब हैं नये इरादे’ झांकी में मेट्रो रेल, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे, ‘1090’ विमेन पावर लाइन एवं जनेश्वर मिश्र पार्क आदि महत्वपूर्ण बुनियादी परियोजनाओं एवं कार्यक्रमों को आकर्षक ढंग से दर्शाया गया। इसी प्रकार वन विभाग की झांकी ‘वृक्ष का निवेदन’, उ0प्र0 राजकीय निर्माण निगम की झांकी ‘हमारा संकल्प गुणवत्ता, मितव्ययिता एवं समयबद्धता, देश के निर्माण एवं प्रगति के लिए निरन्तर अग्रसर’, हिन्दुस्तान एरोनाॅटिक्स लिमिटेड की झांकी ‘राष्ट्र की हवाई रक्षा में सदैव तत्पर, एच.ए.एल. है सबसे बेहतरीन-सबसे बढ़कर’, अमीनाबाद इन्टर काॅलेज की झांकी ‘लखनऊ कल, आज और कल’, पर्यटन विभाग की झांकी ‘पर्यटन के बढ़ते कदम’, लखनऊ विकास प्राधिकरण की झांकी ‘लखनऊ शहर के सर्वांगीण विकास हेतु कटिबद्ध’ ने उपस्थित लोगों का मन मोह लिया।
कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग द्वारा प्रस्तुत ‘नई दिशाएं-सफल प्रयास सफर बदलाव का’, उत्तर प्रदेश सिंधी अकादमी द्वारा ‘सिंधु घाटी की सभ्यता, संस्कृति एवं विकास’ मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा ‘सम्पूर्ण और गुणवत्तापरक सहभागिता’, इरम एजुकेशनल सोसाइटी द्वारा ‘लखनऊ का तमसिली मुशायरा की झांकी’, सिटी माॅन्टेसरी स्कूल द्वारा ‘परमपिता के पुत्र सभी हैं आपस में सब भाई, घुलमिल जाओ प्रेम से प्यारे, एक कुटुम्ब की नांई’, लखनऊ मेट्रो द्वारा ‘एक सपना जो साकार हो रहा है’, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा ‘विकास के बढ़ते चरण’, समाज कल्याण विभाग द्वारा ‘समाजवादी पेंशन योजना लायी सरकार, अब सबको मिला सहायता का अधिकार’ विषयक झांकियां प्रस्तुत की गईं।
गणतंत्र दिवस समारोह में आकर्षक परेड, रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों तथा विभिन्न संस्थाओं द्वारा प्रस्तुत विकास कार्यों की आकर्षक झांकियों ने दर्शकों का मन मोह लिया। परेड का नेतृत्व कर्नल गगन आनन्द ने किया। परेड के मौके पर टी 72 एम.आई. टैंक-‘अजय’, टी 72 टैंक, पानी में तैरने वाला बी.एम.पी. युद्ध वाहन, ए.टी.जी.एम. मिसाइल, 7.62 एम.एम. मीडियम मशीन गन, माइन प्रोटैक्टिव व्हीकल तथा इलेक्ट्राॅनिक काउण्टर मेजर जामर भी प्रदर्शित किए गए।
परेड में 76 अमर्ड रेजीमेण्ट, 13 मेकेनाइज्ड इन्फैण्ट्री (18 राजपूत), 13 ग्रेनेडियर रेजीमेंट, 261 काउण्टर एक्सप्लोसिव डिवाइस यूनिट, 08 कुमाऊ रेजीमेंट, 16 आसाम रेजीमेंट, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (पुरुष टुकड़ी), भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (पुरुष टुकड़ी), सशस्त्र सीमा बल महिला टुकड़ी, उ0प्र0 पुलिस, पी.ए.सी. 32 बटालियन (पुरुष टुकड़ी), होमगार्ड पुरुष टुकड़ी द्वारा आकर्षक मार्च पास्ट प्रस्तुत किया गया। गणतंत्र दिवस की परेड में ए.एम.सी. सेण्टर एवं 39 जी.टी.सी., वाराणसी, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल, सशस्त्र सीमा बल, पी.ए.सी. 35 बटालियन, होमगाड्र्स, बंगाल इंजीनियरिंग गुु्रप, डोगरा रेजीमेंट तथा सैनिक स्कूल के बैण्ड भी शामिल हुए।
मार्च पास्ट में एन.सी.सी. के बालक एवं बालिकाएं, उ0प्र0 सैनिक स्कूल तथा ब्वायज ऐंग्लो बंगाली इण्टर काॅलेज के बालक, सेन्ट जोजफ इण्टर काॅलेज, सिटी माॅन्टेसरी स्कूल एवं लखनऊ पब्लिक स्कूल की बालिका टीमें भी शामिल हुईं। परेड में सैनिक स्कूल, सिटी माॅन्टेसरी स्कूल, गोमतीनगर प्रथम तथा कानपुर रोड के बैण्ड भी शामिल हुए। इसके अलावा उ0प्र0 पुलिस के घुड़सवार दल, श्वान दल, फायर सर्विस, मेरी वेदर लंदन तथा मोटर फायर इंजन एवं हाइड्रोलिक प्लेटफाॅर्म ने भी परेड में हिस्सा लिया।
इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के बच्चों द्वारा देशभक्ति, राष्ट्रीय एकता, कानून व्यवस्था तथा पर्यावरण पर आधारित आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। ब्वायज ऐंग्लो बंगाली इन्टर काॅलेज के बच्चों द्वारा मां तुझे सलाम नृत्य तथा लखनऊ पब्लिक काॅलेज, सहारा स्टेट के छात्रों द्वारा हरियाणवी नृत्य प्रस्तुत किया गया। सिटी माॅन्टेसरी स्कूल, राजेन्द्र नगर प्रथम कैम्पस के बच्चों द्वारा तिरंगे की शान तथा लखनऊ पब्लिक स्कूल, गोमतीनगर के बच्चों द्वारा वन्देमातरम ड्रिल प्रस्तुत की गयी।
रामेश्वरम इन्टरनेशनल एकेडमी, सीतापुर रोड के छात्र-छात्राओं द्वारा कुमांऊनी पहाड़ी नृत्य एवं इरम इण्टर काॅलेज, इन्दिरानगर के छात्र-छात्राओं के शान्ति का प्रतीक भारत नृत्य ने दर्शकों का मन मोह लिया। सिटी माॅन्टेसरी स्कूल, महानगर तृतीय कैम्पस के बच्चों द्वारा पाॅलीथिन हटाओ-पर्यावरण बचाओ ड्रिल एवं बाल विद्या मंदिर सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल, चारबाग की छात्र-छात्राओं द्वारा बृज की होली प्रस्तुत की गई। जबकि सिटी माॅन्टेसरी स्कूल, गोमतीनगर द्वितीय कैम्पस के बच्चों ने डायल नं0-100 की उपयोगिता और इसके लाभ के सम्बन्ध में आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया।
गणतंत्र दिवस की परेड में विभिन्न विभागों, संस्थाओं एवं विद्यालयों के साथ ही, थारू जनजाति के कल्याण पर आधारित ‘थारू-द राइजि़ंग’ विषयक आकर्षक एवं जानकारीपरक झांकियां प्रस्तुत की गईं। प्रदेश के सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा ‘पूरे हुए वादे-अब हैं नये इरादे’ झांकी में मेट्रो रेल, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे, ‘1090’ विमेन पावर लाइन एवं जनेश्वर मिश्र पार्क आदि महत्वपूर्ण बुनियादी परियोजनाओं एवं कार्यक्रमों को आकर्षक ढंग से दर्शाया गया। इसी प्रकार वन विभाग की झांकी ‘वृक्ष का निवेदन’, उ0प्र0 राजकीय निर्माण निगम की झांकी ‘हमारा संकल्प गुणवत्ता, मितव्ययिता एवं समयबद्धता, देश के निर्माण एवं प्रगति के लिए निरन्तर अग्रसर’, हिन्दुस्तान एरोनाॅटिक्स लिमिटेड की झांकी ‘राष्ट्र की हवाई रक्षा में सदैव तत्पर, एच.ए.एल. है सबसे बेहतरीन-सबसे बढ़कर’, अमीनाबाद इन्टर काॅलेज की झांकी ‘लखनऊ कल, आज और कल’, पर्यटन विभाग की झांकी ‘पर्यटन के बढ़ते कदम’, लखनऊ विकास प्राधिकरण की झांकी ‘लखनऊ शहर के सर्वांगीण विकास हेतु कटिबद्ध’ ने उपस्थित लोगों का मन मोह लिया।
कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग द्वारा प्रस्तुत ‘नई दिशाएं-सफल प्रयास सफर बदलाव का’, उत्तर प्रदेश सिंधी अकादमी द्वारा ‘सिंधु घाटी की सभ्यता, संस्कृति एवं विकास’ मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा ‘सम्पूर्ण और गुणवत्तापरक सहभागिता’, इरम एजुकेशनल सोसाइटी द्वारा ‘लखनऊ का तमसिली मुशायरा की झांकी’, सिटी माॅन्टेसरी स्कूल द्वारा ‘परमपिता के पुत्र सभी हैं आपस में सब भाई, घुलमिल जाओ प्रेम से प्यारे, एक कुटुम्ब की नांई’, लखनऊ मेट्रो द्वारा ‘एक सपना जो साकार हो रहा है’, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा ‘विकास के बढ़ते चरण’, समाज कल्याण विभाग द्वारा ‘समाजवादी पेंशन योजना लायी सरकार, अब सबको मिला सहायता का अधिकार’ विषयक झांकियां प्रस्तुत की गईं।
COMMENTS