पटना : भाजपा सांसद और सिने अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने जहां पार्टी नेतृत्व पर परोक्ष रूप से कटाक्ष करते हुए आज कहा कि वह ‘मन की बात’ के बजाए ‘दिल की बात’ में विश्वास रखते हैं, वहीं भाजपा के युवा प्रकोष्ठ ने उनके खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
पटना में शुक्रवार को एक कार्यक्रम में शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, ‘वे लोग मन की बात करते हैं पर मैं दिल की करता हूं’। हाल में बिहार में संपन्न विधानसभा चुनाव के समय से पार्टी द्वारा कथित तौर पर दरकिनार कर दिए गए शत्रुघ्न ने इस अवसर पर राजनीति पर बात करने से इंकार करते हुए कहा कि यह एक सांस्कृतिक कार्यक्रम है जिसमें राजनीति को शामिल नहीं किया जाना चाहिए।
इससे पूर्व भाजपा युवा प्रकोष्ठ ने कार्यक्रम स्थल के बाहर पार्टी की आलोचना करने पर उन्हें ‘खामोश’ करने को लेकर एक पोस्टर चस्पा कर दिया था। सिन्हा से उक्त पोस्टर को लेकर पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि राजनीति में फूलों का गुलदस्ता भी मिलता है और पत्थर भी। पोस्टर को लेकर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करने के लिए और भी जोर दिए जाने पर सिन्हा ने अनदेखी करते हुए कहा कि कैसा और कहां है पोस्टर।
COMMENTS