मौजूदा उच्च स्तर पर आभूषण विक्रेताओं की मांग घटने के बीच विदेशों से कमजोरी के संकेतों से राष्ट्रीय राजधानी सर्राफा बाजार में शनिवार को सोना 21 माह के उच्च स्तर से नीचे आ गया और 600 रुपए की गिरावट के साथ 29,050 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया। सोने में इस वर्ष 11 दिनों तक चली तेजी का लंबा दौर आज थम गया। औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं का उठाव घटने से चांदी 50 रुपए की गिरावट के साथ 37,800 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई। बाजार सूत्रों ने कहा कि कमजोर वैश्विक रुख के अलावा घरेलू हाजिर बाजार में मौजूदा उच्च स्तर पर आभूषण और फुटकर विक्रेताओं की मांग घटने से मुख्यत: सोने की कीमत 21 महीने के उच्च स्तर से नीचे आ गई। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में कल के कारोबार में सोना 0.68 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,237.90 डॉलर प्रति औंस और चांदी 0.03 प्रतिशत की गिरावट के साथ 15.75 डॉलर प्रति औंस रह गई। राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 600 रुपए की गिरावट के साथ क्रमश: 29,050 रुपए और 28,900 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई। विदेशों में मजबूती के रुख के समर्थन से विगत 11 कारोबारी सत्रों में सोने में 2,600 रुपए की तेजी आई थी। शेयरों में गिरावट के कारण सुरक्षित निवेश के बतौर बहुमूल्य धातुओं की मांग बढ़ने से विदेशों में सोना एक वर्ष के उच्च स्तर को छू गया था। गिन्नी की कीमत भी 100 रुपए की गिरावट के साथ 23,000 रुपए प्रति आठ ग्राम पर बंद हुई। आम रुख के अनुरूप चांदी तैयार की कीमत 50 रुपए की गिरावट के साथ 37,800 रुपए प्रति किग्रा और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी 160 रुपए की गिरावट दर्शाती 37,985 रुपए प्रति किग्रा पर बंद हुई। दूसरी ओर चांदी के सिक्कों की कीमत लिवाल 54,000 और बिकवाल 55,000 रुपए प्रति सैकड़ा पर स्थिरता का रुख लिए बंद हुई।
$type=ticker$meta=0$readmore=0$cat=0$snippet=0$columns=4$show=home
लखनऊ समाचार $type=blogging$au=0$sn=0$date=0$rm=0$cat=0$cm=0$show=home
सेहत $type=blogging$au=0$sn=0$date=0$rm=0$cat=0$cm=0$show=home
Social Counters$type=social_counter
/fa-clock-o/ WEEK TRENDING$type=list
- कोरोनावायरस के मरीजों को बांग्लादेशी क्रिकेटरों ने डोनेट की अपनी आधी सैलरी
- पीएम मोदी ने मुख्यमंत्रियों के साथ की कोरोनावायरस परऑनलाइन बात
- 17 अक्तूबर तक बड़े करदाता कर सकते है रिटर्न दाखिल
- टॉपर फर्जी ना निकले इसलिए रिजल्ट से पहले बिहार बोर्ड ने लिया था टॉपर इंटरव्यू
- भारत के 10 ऐसे शिक्षक जिनके बारे में जानकर आप भी कहेंगे ' टीचर हो तो ऐसे
- बाबा परमानंद पर लगेगा गैंगस्टर एक्ट, जब्त होगी संपत्ति!

COMMENTS