आतंकी संगठन आईएसआईएस के आतंकियों ने एक नया वीडियो जारी किया है। इसमें चार साल के एक लड़के के जरिए बंधकों को मौत की सजा दिलाते दिखा गया है। इस बच्चे का नाम ‘जिहादी जूनियर’ बताया जा रहा है। वीडियो में वह एक डेटोनेटर के जरिए उस कार में धमाका करते नजर आता है, जिसमें बंधक बैठे हुए हैं। इस बच्चे का नाम ईसा डार है। वह साउथ ईस्ट लंदन के ग्रेस ‘खादिजा’ डार का बेटा है। उसकी मां तीन साल पहले उसे सीरिया लेकर गई थी। कार में धमाका करने के बाद यह बच्चा उसके अवशेष के पास पहुंचता है। वहां वो आसमान की ओर हाथ उठाकर कहता है, अल्लाह हू अकबर। यह बच्चा आईएसआईएस के वीडियो में दूसरी बार नजर आया है। बच्चा वीडियो में यह भी कहते हुए दिखता है, ”हम वहां हर काफिर को मार डालेंगे।” माना जा रहा है कि यह वीडियो आईएसआईएस के गढ़ माने जाने वाले सीरियाई शहर रक्का में शूट किया गया है। वीडियो में मारा गया हर शख्स पहले यह कबूल करता है कि वो आईएसआईएस के खिलाफ साजिश में शामिल रहा है। उनके हाथों में हथकडि़यां बंधी हुई हैं। बंधकों को मार डालने से पहले बच्चे के साथ खड़ा आईएसआईएस का कमांडर ब्रिटिश पीएम डेविड कैमरुन को भी धमकी देता है।
COMMENTS