महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी के असंतुष्ट सहयोगी दल शिवसेना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर परोक्ष निशाना साधते हुए शनिवार कहा कि लोगों से किए गए वादों और घोषणाओं को अमलीजामा नहीं पहनाया गया है। शिवसेना ने यहां अपने मुखपत्र ‘सामना’ में कहा, ‘ मोदी ने गुजरात में जो किया, वह राष्ट्रीय स्तर पर करने में मुश्किलों का सामना कर रहे हैं। घोषणाएं की गई थीं, वादे किए गए थे, अच्छे दिनों का सपना दिखाया गया था लेकिन लोगों को इनमें से कुछ भी नहीं मिला।’ पार्टी ने कटाक्ष करते हुए कहा, ‘अब प्रधानमंत्री ने अयोग्य नौकरशाहों को घर भेजने के आदेश जारी किए हैं, तो ऐसे में लोग ‘अच्छे दिन’ की आस से खुश हैं।’ शिवसेना ने कहा कि मोदी अब तक के सबसे मजबूत और लोकप्रिय प्रधानमंत्री हैं। लेकिन मजबूत मोदी को भी लालफीताशाही से परेशानी हो रही है। पार्टी ने कहा, ‘सरकार की आम धारणा यह प्रतीत होती है कि ‘अच्छे दिन’ लाने के रास्ते में लालफीताशाही बाधाएं पैदा कर रही है। मोदी सरकार को सत्ता में आए दो साल बीत चुके हैं लेकिन भ्रष्टाचार, महंगाई, आतंकवाद, आर्थिक अराजकता, किसानों की समस्याएं और बेरोजगारी जैसे मसले अब भी बरकरार हैं और सरकार ने इसका ठीकरा नौकरशाही पर फोड़ा है।’ शिवसेना ने कहा, ‘ यदि अच्छे दिन लाने का सपना साकार करने में प्रधानमंत्री को नौकरशाही के कारण बाधाओं का सामना करना पड़ रहा है, तो इसके लिए जिम्मेदार कौन है? यह शोध का विषय है।’ हेमा मालिनी को करोड़ों रूपए कीमत का भूखंड मात्र 70,000 रुपए में दे दिया गया और इस भूखंड को आवंटित करने में नौकरशाही ने कोई रुकावट नहीं डाली। इसलिए यह कहना सही नहीं होगा कि नौकरशाही सरकार की नहीं सुनती।’ संपादकीय में कहा गया है कि यदि मुख्यमंत्री या प्रधानमंत्री किसी चीज को करना चाहते हैं तो वे आसानी से ऐसा कर सकते हैं।
$type=ticker$meta=0$readmore=0$cat=0$snippet=0$columns=4$show=home
लखनऊ समाचार $type=blogging$au=0$sn=0$date=0$rm=0$cat=0$cm=0$show=home
सेहत $type=blogging$au=0$sn=0$date=0$rm=0$cat=0$cm=0$show=home
Social Counters$type=social_counter
/fa-clock-o/ WEEK TRENDING$type=list
- रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना समेत पांच लोगों के खिलाफ असम में मामला दर्ज, मुख्यमंत्री हिमंत ने इसे अश्लीलता के खिलाफ उठाया कदम
- खेत में पराली जलाने पर पुलिस ने किसान को किया गिरफ्तार
- भारत में दूसरी कंपनी भी बनाएगी कोवैक्सिन
- माफियाओं पर योगी सरकार का शिकंजा, जानें कहां किस पर हुई कार्रवाई
- E-Paper 14.05.2021
- E-Paper 06.11.2020
COMMENTS