रुदौली-फैजाबाद। रेल के टॉयलेट में एक युवक हाथ में बांका और सिर पर हेलमेट पहन कर बैठा था। संदिग्ध लगने पर यात्रियों ने इसकी सूचना आरपीएफ को दी। जीआरपी के पहुंचने पर युवक ने बताया कि उसकी पत्नी हत्या करने के लिए उसे खोज रही है। जिससे बचने के लिए वह यहां पर छिपा है। आरपीएफ ने युवक को जीआरपी बाराबंकी को सौंप दिया है।
मरुधर एक्सप्रेस रुदौली स्टेशन रुकी तो एस 5 बोगी के यात्रियों ने स्टेशन मास्टर को बांका लिए एक युवक को टॉयलेट में छिपे होने की बात कही। आरपीएफ के जवानों ने वहां पहुंचकर युवक को निकलने के लिए कहा, लेकिन वह बाहर नहीं आया।
COMMENTS