नई दिल्ली। टी20 विश्वकप में भारत को हराने पर न्यूड डांस करने का ऐलान करने वाली पाकिस्तानी मॉडल कंदील बलोच पाकिस्तान की हार पर बुरी तरह झल्ला गई हैं। पाक की हार से बौखलाई कंदील बलोच ने शाहिद अफरीदी को जमकर गालियां दीं। उन्होंने ट्विट कर शाहिद को रिटायर होने की भी सलाह दी और कोच वकार यूनुस को मरने तक की सलाह दे डाली। इसके साथ ही उन्होंने एक वीडियो भी अपलोड किया।
बता दें कि कंदील बलोच ने चौंकाने वाली घोषणा की थी कि पाकिस्तान ने अगर भारत को हराया तो वो स्ट्रिप डांस यानि न्यूड डांस करेंगी। पाकिस्तान की मशहूर अदाकारा कंदील बलोच ने यह अनोखी शर्त रखी थी कि वो पूरे मुल्क के लिए स्ट्रिप डांस करेंगी। कंदील ने फौरन ही ये साफ कर दिया था कि ये डांस वो कैप्टन शाहिद अफरीदी को डेडिकेट करेंगी।
Afridi MC, BC, Kanjar. Lanat hai sab tharki fans ki umeedo par pani phair dia tune.
Ab isi say guzara chalao... https://t.co/LvIK3NPKMb
— Qandeel Baloch (@QandeelQuebee) March 19, 2016Ab isi say guzara chalao... https://t.co/LvIK3NPKMb
बता दें कि कंदील बलोच ने चौंकाने वाली घोषणा की थी कि पाकिस्तान ने अगर भारत को हराया तो वो स्ट्रिप डांस यानि न्यूड डांस करेंगी। पाकिस्तान की मशहूर अदाकारा कंदील बलोच ने यह अनोखी शर्त रखी थी कि वो पूरे मुल्क के लिए स्ट्रिप डांस करेंगी। कंदील ने फौरन ही ये साफ कर दिया था कि ये डांस वो कैप्टन शाहिद अफरीदी को डेडिकेट करेंगी।
COMMENTS