मई का दूसरा रविवार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मदर्स डे के रूप में मनाया जाता है। आप भी मदर्स डे पर मां को उनके हिसाब से घर सजाकर भी खुश कर सकते हैं। कुछ टिप्स-
(1) उनकी पसंद के ताजा फूलों को फ्लावर पॉट में सजाकर सुबह-सुबह मां को गुड मॉर्निंग विश करें।
(2) अपने बिखरे-गंदे पड़े कमरे को ऐसे चमका दें कि मां जब देखें तो प्रसन्न हो जाए।
(3) यदि आपको क्रॉकरी में मां की पसंद पता है तो मार्केट से वैसी ही क्रॉकरी लाकर उसे सजा दें।
(4) मां की पसंद की सुगंध की जानकारी हो तो वैसा ही रूम फ्रेशनर लाकर उनके मूड को फ्रेश किया जा सकता है।
(5) इस दिन बिना मां के कहे फ्रिज की अंदर-बाहर अच्छे से सफाई कीजिए और उसमें सलीके से चीजें रखिए।
COMMENTS