पटियाला (पंजाब).फिल्म फिलौरी की शूटिंग खत्म होने के बाद अनुष्का शर्मा और विरोट कोहली पटियाला से रवाना हो गए। दोनों यहां छह दिन तक एक-दूसरे के साथ रहे। इसके बाद यहां से रवाना होने के दौरान दोनों चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर भी एक साथ नजर आए। बता दें कि पिछले दिनों विराट, पहली बार अनुष्का के फिल्म की शूटिंग देखने पटियाला आए थे। वे यहां के होटल नीमराणा में रुके थे। उनका कमरा अनुष्का के कमरे के साथ ही था। होटल छोड़ने से पहले ड्राइवर ने रोका रास्ता...
- होटल छोड़ने से पहले बाद दोनाें को थोड़ी परेशानी भी झेलनी पड़ी। दरअसल, जो गाड़ियां शूटिंग में इस्तेमाल की गईं, उनकी पेमेंट नहीं हुई थी।
- नीमराणा होटल में शूटिंग खत्म होने पर टीम मंगलवार को जाने की तैयारी में थी, लेकिन 10 गाड़ियों के ड्राइवर्स ने होटल के बाहर गाड़ियां खड़ी करके रास्ता रोका व कहा कि पेमेंट क्लीयर करें तभी रास्ता खोलेंगे।
- करीब डेढ़ घंटे बाद मामला सुलझा। इसके बाद शूटिंग टीम बाहर निकल पाई।
- ड्राइवरों ने बताया कि कुछ पेमेंट -डायरेक्टर ने करवा दी है जबकि 11 लाख के करीब पेमेंट अभी पेंडिंग है।
- बता दें कि फिल्म का आखिरी सीन सोमवार को देर शाम शूट हुआ। ये एक शादी का सीन था।
- अनुष्का फिल्म में पहले ही मर चुकी हैं। बाकी फिल्म के हिस्से में उनकी आत्मा भटक रही है।
- फिल्म की दूसरी हीरोइन मेहरीन की शाद का सीन फिल्माया गया। इससे पहले रविवार को अनुष्का (जो आत्मा बनी), छत से उड़कर नीचे आती हैं।
अनुष्का ने फैंस के साथ खिंचवाए फोटो
- मंगलवार को अनुष्का और उनकी टीम पैकअप करके चली जाएगी। सोमवार को मौके पर फैंस का जमावड़ा लगा रहा।
- अनुष्का ने फैंस के साथ फोटो खिंचवाए। इस दौरान फैंस ने उनकी अपकमिंग सुल्तान मूवी की सक्सेस के लिए दुआ भी की।
अनुष्का की दूसरी होम प्रोडक्शन फिल्म
- फॉक्स स्टार स्टूडियोज के बैनर तले बन रही फिलौरी फिल्म को खुद अनुष्का और उनके भाई कर्णेश प्रोड्यूस कर रहे हैं।
- लव स्टोरी और पंजाबी मैरिज पर आधारित इस फिल्म को अनशई लाल डायरेक्ट कर रहे हैं।
- इस फिल्म में अनुष्का, पंजाबी स्टार दिलजीत दोसांझ और ‘लाइफ आफ पाई’ के स्टार सूरज शर्मा लीड रोल में हैं।
- डार्क थ्रिलर फिल्म ‘NH10’ के बाद फिल्लौरी अनुष्का की दूसरी होम प्रोडक्शन फिल्म है।
- होटल छोड़ने से पहले बाद दोनाें को थोड़ी परेशानी भी झेलनी पड़ी। दरअसल, जो गाड़ियां शूटिंग में इस्तेमाल की गईं, उनकी पेमेंट नहीं हुई थी।
- नीमराणा होटल में शूटिंग खत्म होने पर टीम मंगलवार को जाने की तैयारी में थी, लेकिन 10 गाड़ियों के ड्राइवर्स ने होटल के बाहर गाड़ियां खड़ी करके रास्ता रोका व कहा कि पेमेंट क्लीयर करें तभी रास्ता खोलेंगे।
- करीब डेढ़ घंटे बाद मामला सुलझा। इसके बाद शूटिंग टीम बाहर निकल पाई।
- ड्राइवरों ने बताया कि कुछ पेमेंट -डायरेक्टर ने करवा दी है जबकि 11 लाख के करीब पेमेंट अभी पेंडिंग है।
- बता दें कि फिल्म का आखिरी सीन सोमवार को देर शाम शूट हुआ। ये एक शादी का सीन था।
- अनुष्का फिल्म में पहले ही मर चुकी हैं। बाकी फिल्म के हिस्से में उनकी आत्मा भटक रही है।
- फिल्म की दूसरी हीरोइन मेहरीन की शाद का सीन फिल्माया गया। इससे पहले रविवार को अनुष्का (जो आत्मा बनी), छत से उड़कर नीचे आती हैं।
अनुष्का ने फैंस के साथ खिंचवाए फोटो
- मंगलवार को अनुष्का और उनकी टीम पैकअप करके चली जाएगी। सोमवार को मौके पर फैंस का जमावड़ा लगा रहा।
- अनुष्का ने फैंस के साथ फोटो खिंचवाए। इस दौरान फैंस ने उनकी अपकमिंग सुल्तान मूवी की सक्सेस के लिए दुआ भी की।
अनुष्का की दूसरी होम प्रोडक्शन फिल्म
- फॉक्स स्टार स्टूडियोज के बैनर तले बन रही फिलौरी फिल्म को खुद अनुष्का और उनके भाई कर्णेश प्रोड्यूस कर रहे हैं।
- लव स्टोरी और पंजाबी मैरिज पर आधारित इस फिल्म को अनशई लाल डायरेक्ट कर रहे हैं।
- इस फिल्म में अनुष्का, पंजाबी स्टार दिलजीत दोसांझ और ‘लाइफ आफ पाई’ के स्टार सूरज शर्मा लीड रोल में हैं।
- डार्क थ्रिलर फिल्म ‘NH10’ के बाद फिल्लौरी अनुष्का की दूसरी होम प्रोडक्शन फिल्म है।
COMMENTS