दुनिया के जाने-माने पॉप स्टार जस्टिन बीबर मई में भारत आ रहे हैं. सिर्फ 22 साल के बीबर दुनियाभर में पॉप म्यूजिक के सबसे चर्चित सितारे हैं. बीबर को लेकर पूरी दुनिया में गजब की दीवानगी है और अब तक उनके लव योरसेल्फ, ऐज लॉन्ग ऐज यू लव मी जैसे गाने सुपरहिट हो चुके हैं.
10 मई को मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम में जस्टिन का शो होगा. हालांकि इस शो के ऑर्जगनाइजर्स पिछले कुछ दिनों से टूर की तैयारियों में जुटे हुए हैं, लेकिन कल जस्टिन ने खुद ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी.
शो के बारे में बताया जा रहा है कि भारतीय उपमहाद्वीप में होने वाले इस टूर पर करीब 26 करोड़ रुपए का खर्च आने वाला है. इस महाद्वीप मे होने वाला ये किसी भी आर्टिस्ट का सबसे महंगा शो होगा. इस शो की टिकट 24 घंटे की भीतर ही बिक जाने का अनुमान लगाया जा रहा है.
करीब 1.5 लाख लोगों के इस शो को देखने का अनुमान लगाया जा रहा है और टिकट की कीमत 4 हजार रुपए से ज्यादा होने का अंदेशा भी है. इससे पहले इतने बड़े स्तर पर किसी भी स्टार का शो इंडिया में नहीं हुआ है. जस्टिन के इस शो ने मुंबई में करीब 25 साल पहले हुए माइकल जैक्सन के शो की याद ताजा करा दी है.
COMMENTS