तैमूर अली खान अभी बेशक डेढ़ साल के ही हुए हैं, लेकिन सैफ अली खान और करीना कपूर खान जैसे बिग सेलेब्रिटी स्टार्स के बेटे होने की वजह से उनकी लोकप्रियता कुछ कम नहीं है. स्टार किड्स में उनका जलवा है, और वे हमेशा डिमांड में भी रहते हैं. तैमूर से जुड़े कई वीडियो वायरल होते हैं, जिसने उनका दिलचस्प अंदाज देखने को मिलता है. तैमूर अली खान का लेटेस्ट वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वे अपनी नैनी की गोद में बहुत ही मस्त नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में सैफ अली खान की बहन और बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान भी अपनी बेटी इनाया के साथ हैं.
कैमरामैन तैमूर...तैमूर चिल्ला रहे हैं, और तैमूर के चेहरे पर मुस्कान है, और वह भी इस पॉपुलैरिटी को इंजॉय करते नजर आ रहे हैं. बेशक ये लाइमलाइट उनकी समझ से परे हैं, लेकिन बाल सुलभ मुस्कान उनके चेहरे पर है, और वे नैनी की गोद में फुल इंजॉय कर रहे हैं. लेकिन तभी एक शख्स तैमूर के साथ सेल्फी खींचने की कोशिश करता है तो नैनी उसे झिड़क देती है. इतने में सोहला अली खान इनाया के साथ आ जाती हैं.
तैमूर अली खान के तो वीडियो अकसर वायरल होते रहते हैं. वैसे उनके डैडी सैफ अली खान ने भी 'सेक्रेड गेम्स' के जरिये अपने फैन्स को एक बार फिर दिखा दिया है कि वे एक्टिंग के उस्ताद हैं. यही नहीं, मम्मी करीना कपूर खान की पिछली फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' ने भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया है. सैफ अली खान तो अपनी अगली फिल्म नागा साधु बनकर आएंगे.
COMMENTS